Trending Quiz: कौन था मुगल बादशाह अकबर का वो 'हिंदू' वित्त मंत्री? जिसके हाथ में रहती थी करोड़ों के खजाने की चाभी
Advertisement
trendingNow11788652

Trending Quiz: कौन था मुगल बादशाह अकबर का वो 'हिंदू' वित्त मंत्री? जिसके हाथ में रहती थी करोड़ों के खजाने की चाभी

General Knowledge Quiz: आजकल दुनिया में उसी व्यक्ति को इंटेलिजेंट माना जाता है, जिसका आईक्यू लेवल तेज होता है. आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे ही कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को जांच सकते हैं. 

Trending Quiz: कौन था मुगल बादशाह अकबर का वो 'हिंदू' वित्त मंत्री? जिसके हाथ में रहती थी करोड़ों के खजाने की चाभी

General Knowledge Quiz: यह बात तो सभी जानते हैं कि आजकल चाहे कॉलेज में दाखिला लेना हो या कोई प्रतियोगी परीक्षा पास करनी हो, सभी में जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के सवाल क्लियर करने बेहद जरूरी होते हैं. इस हिस्से को पास किए बिना आप एग्जाम क्रैक करने की उम्मीद नहीं कर सकते. आज हम आपके लिए ऐसे ही कई सामान्य ज्ञान के सवालों की सूची लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़कर आप अपने नॉलेज के लेवल को बढ़ा सकते हैं. 

सवाल. मुगल बादशाह अकबर का वित्त मंत्री कौन था?
जवाब. राजा टोडरमल

सवाल 1. भगवान गौतमबुद्ध ने भारत की किस जगह पर सबसे पहले अपना प्रवचन दिया था. 
उत्तर. सारनाथ

सवाल. अल्लूरी सीताराम राजू भारीत के किसी राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे.
जवाब. आंध्र प्रदेश

सवाल. आजाद हिंद फौज को किसने रिवाइव किया था.
जवाब. सुभाष चंद्र बोस

सवाल. इंडिया नाम इंडस नदी से आया, जिसे संस्कृत में कहा जाता है. 
जवाब. सिंधु

सवाल. हिंद महासागर में हाल में डूबे हुए चीनी जहाज को बचाने के लिए किस देश की नौसेना ने P8I विमान तैनात किया है?
जवाब. भारत

Trending news