SSC Sarkari Naukri: आयोग ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ भर्ती के स्किल टेस्ट रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज कैंडिडेट्स के कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी स्किल टेस्ट या स्टेनो परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और गेर्ड डी 2020 परीक्षाएं कोरोना काल के चलते इसी साल 20 और 21 जून 2022 को आयोजित की गई थी. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के स्किल टेस्ट में बैठने के लिए कुल 3 हजार 608 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जबकि ग्रेड डी के लिए कुल 13 हजार 445 उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया गया था.
आयोग ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ भर्ती के स्किल टेस्ट रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज कैंडिडेट्स के कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) में शामिल होने का मौका मिलेगा.
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' के लिए कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ और कैंडिडेट्स की संख्या
SC की कटऑफ 139.31554, इसमें 35 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
ST की कटऑफ 119.86940, इसमें 9 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
OBC की कटऑफ 148.42862, इसमें 91 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
EWS की कटऑफ 149.25265, इसमें 32 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
UR की कटऑफ 157.03860, इसमें 54 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
OH की कटऑफ 117.81410, इसमें 2 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
VH की कटऑफ 73.97151, इसमें 4 कैंडिडेट हुए सिलेक्ट
How to Check SSC Stenographer 2020 Skill Test Result
कैंडिडेट्स सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर SSC Stenographer Group C & Group D Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर सबमिट कर दें. अब स्किल टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी. सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम दर्ज करें और सर्च करें.
यदि आपका नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर यहां आता है, तो सफल माने जाएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर