SBI PNB समेत 12 बैंकों में ऑफिसर क्लर्क और सब स्टाफ के इतने पद खाली, राज्य मंत्री ने दी ये जानकारी
Advertisement
trendingNow11277821

SBI PNB समेत 12 बैंकों में ऑफिसर क्लर्क और सब स्टाफ के इतने पद खाली, राज्य मंत्री ने दी ये जानकारी

Bank Jobs 2022: 12 पीएसबी के लिए डेटा तैयार किया गया है. सभी 12 बैंकों में, भारतीय स्टेट बैंक में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाद सबसे ज्यादा पद हैं. उसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है. 

SBI PNB समेत 12 बैंकों में ऑफिसर क्लर्क और सब स्टाफ के इतने पद खाली, राज्य मंत्री ने दी ये जानकारी

Bank jobs in India: हाल ही में, वित्त मंत्रालय ने 01 जुलाई 2022 तक खाली पदों की संख्या के संबंध में आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार क्लर्क, ऑफिसर और सब स्टाफ पदों के लिए लगभग 38147 पद मौजूद हैं. वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने एक संसदीय सत्र के दौरान राहुल नाम के एक मंत्री द्वारा पूछे गए सवालों के संबंध में यह जानकारी दी है. राहुल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विशेष रूप से राजस्थान के चुरू जिले के संदर्भ में खाली पदों और बैंकों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की डिटेल मांगी हैं.

वित्त मंत्रालय ने कहा, "सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त इनपुट के मुताबिक, 1.7.2022 तक, स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 फीसदी कर्मचारी पॉजिशन में हैं और राजस्थान के चुरू जिले में, स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 88 फीसदी कर्मचारी पॉजिशन में हैं. पदों का छोटा अनुपात सेवानिवृत्ति और अन्य सामान्य कारकों के कारण कर्मचारियों की भर्ती के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार पदों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं. 12 पीएसबी के लिए डेटा तैयार किया गया है. सभी 12 बैंकों में, भारतीय स्टेट बैंक में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाद सबसे ज्यादा पद हैं. उसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है. 

पूरे देश में मौजूद पदों की बात करें तो बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के 2736 पद, क्लर्क के 621 पद और सब स्टाफ के 1948 पद हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर के 134 पद, क्लर्क के 65 पद और सब स्टाफ के 36 पद हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के 3778 पद, क्लर्क के 466 पद और सब स्टाफ के 1245 पद हैं. कैनरा बैंक में ऑफिसर के 425 पद, क्लर्क के 356 पद और सब स्टाफ के 0 पद हैं. इंडियन बैंक में ऑफिसर के 1078 पद, क्लर्क के 1659 पद और सब स्टाफ के 0 पद हैं.

इंडियन ओवरसीज बैंक में ऑफिसर के 2004 पद, क्लर्क के 2129 पद और सब स्टाफ के 1610 पद हैं.पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर के 162 पद, क्लर्क के 1253 पद और सब स्टाफ के 6403 पद हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑफिसर के 600 पद, क्लर्क के 718 पद और सब स्टाफ के 0 पद हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के 1425 पद, क्लर्क के 5000 पद और सब स्टाफ के 0 पद हैं. यूको बैंक में ऑफिसर के 64 पद, क्लर्क के 1386 पद और सब स्टाफ के 1609 पद हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के 307 पद, क्लर्क के 573 पद और सब स्टाफ के 157 पद हैं.

 

Trending news