Quiz: गोलगप्पे खाने से कौन सी खतरनाक बीमारी हो सकती है?
Advertisement
trendingNow11819532

Quiz: गोलगप्पे खाने से कौन सी खतरनाक बीमारी हो सकती है?

Questions Important GK: जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. 

Quiz: गोलगप्पे खाने से कौन सी खतरनाक बीमारी हो सकती है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - मगरमच्छ के कितने दांत होते हैं?
जवाब 1 - मगरमच्छ के मुंह में 80 दांत होते हैं और इनके दांत इनके जीवन काल में 50 बार बदल सकते हैं.

सवाल 2 - ब्लब का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - ब्लब का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

सवाल 3 - अब तक कितने लोग चांद पर जा चुके हैं?
जवाब 3 - हमारी पृथ्वी अब तक कुल 12 लोग चांद पर जा चुके हैं.

सवाल 4 - गोलगप्पे खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 4 - गोलगप्पे खाने से डायरिया हो सकता है.

सवाल 5 - कबड्डी खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?
जवाब 5 - कबड्डी खेल का जन्मदाता भारत को कहा जाता है.

सवाल 6 - स्कूटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - स्कूटर का आविष्कार जी ब्रॉडशॉ ने 1919 में ब्रिटेन में किया था. 

सवाल 7 - रोजाना दूध रोटी खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
जवाब 7 - रोजाना दूध रोटी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.

सवाल 8 - रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब 8 - W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

Trending news