Government Job: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए आई सरकारी नौकरी, लगभग 6000 पदों पर होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow11323120

Government Job: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए आई सरकारी नौकरी, लगभग 6000 पदों पर होगी भर्ती

Sarkari Naukari: अगर आप भी सरकारी नौकरी (Govt Job) की तलाश में है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश भर के अलग-अलग विभागों में 5919 पदों पर भर्ती होने वाली है. ये नौकरियां 10वीं, 12वीं से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट स्‍टूडेंट के लिए आई हैं.

10वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए आई सरकारी नौकरी

Government jobs 2022: देश भर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. देश के कई विभागों में हजारों में भर्तियां के लिए आवेदन जमा होना शुरू हो गए है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए ये खबर बड़े काम की है, क्‍योंकि इसमें हमने आपको बताया है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं? इसके अलावा उन परीक्षाओं में चयन कैसे होगा? जानिए पूरी जानकारी.

ITBP Constable Recruitment 2022:

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म 29 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले हैं. इच्छुक उम्‍मीदवार 27 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आप recruitment.itbpolice.nic.in वेबसाइट पर जा सकते है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी के 52 पदों को भरा जाएगा. जिसमें पुरुषों के लिए खाली पदों की संख्या 44 और महिलाओं के लिए खाली पदों की संख्या 8 है. 

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) 

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड टू पदों पर हजारों भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (Rajasthan High Court Recruitment 2022) पर 22 अगस्त से आवेदन शुरू हुए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2022 है. राजस्थान हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में कुल 2756 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 2058 पद क्लर्क के, 320 पद जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के और 378 पद जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं.

उत्तर प्रदेश स्‍वास्‍थ विभाग में आई नौकरियां 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर और साइकियाट्रिक नर्स के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 125 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 46 क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, 40 साइकियाट्रिक सोशल वर्कर और 39 साइकियाट्रिक नर्स के पद खाली हैं.

उत्तर प्रदेश में आई असिस्टेंट प्रोफेसर की सैकड़ों भर्तियां

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor ) भर्ती 2022 के लिए विज्ञापन निकाला है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से कुल 917 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है. इसके लिए वेतनमान 15600 - 39100 और ग्रेड पे 6000 रुपये है. इसके साथ ही राज्य सरकार समय-समय पर भत्ते भी देती है. 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन 

राजस्थान लोक सेवा आयोग में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त, 2022 से शुरू हो जाएगी. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड-2 और एग्जिक्यूटिव ग्रेड-IV के पदों पर भर्ती करेगा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news