साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो CSIR-CRRI में निकली है वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका
Advertisement
trendingNow11597976

साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो CSIR-CRRI में निकली है वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

CSIR-CRRI Recruitment 2023: इंजीनियरिंग के बाद जॉब सर्च कर रहे युवाओं के पास साइंटिस्ट बनने का अवसर है. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. यहां देखें डिटेल्स और फौरन कर दें अप्लाई...

साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो CSIR-CRRI में निकली है वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

CSIR-CRRI Recruitment 2023: ऐसे युवा जो इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं और अब बढ़िया सी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, ऐसे युवाओं के पास वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में वैज्ञानिक बनने की शानदार अपॉर्चुनिटी है. आपको बता दें कि सीएसआईआर के केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ने कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की ओर से 11 साइंटिस्ट ग्रेड-4 (2) के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट crridom.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मार्च 2023 है. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीई या बीटेक/एमई या एमटेक सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में वैज्ञानिक ग्रेड- 4 (2)रिक्त 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
अनुमानित वेतनमान - 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश स्तर -11
कुल मासिक परिलब्धियां - 1,21,641 रुपये तकरीबन

आयु सीमा
सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट में निकली वैज्ञानिक ग्रेड- 4 (2) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. 

ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट crridom.gov.in पर जाएं.
सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
"वैज्ञानिकों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन फॉर्म ठीक तरह से भरें.
अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
 भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news