CRPF में कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्तियां, 9212 पदों के लिए सिर्फ कल तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow11675472

CRPF में कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्तियां, 9212 पदों के लिए सिर्फ कल तक कर सकते हैं आवेदन

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स जल्दी से इन पदों के लिए आवेदन कर दें. क्योंकि कल यानी 2 मई 2023 को एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त होने जा रही है.  

CRPF में कॉन्स्टेबल के लिए निकली बंपर भर्तियां, 9212 पदों के लिए सिर्फ कल तक कर सकते हैं आवेदन

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके मुताबिक कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के बंपर पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है और अब यह समाप्त भी होने जा रही है. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया हैं तो फटाफट कर दें. सीआरपीएफ कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के नौ हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. 

आवेदन की लास्ट डेट
कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मई 2023 है. ऐसे में आपके पास आवेदन के लिए केवल और कल तक का ही समय बाकी है. 

ऑफिशियल वेबसाइट
इन पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. कैंडिडेट्स को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 

एक बार बढ़ाई जा चुकी है लास्ट डेट
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. ऐसे में अब इसकी संभावना नहीं कि फिर लास्ट डेट आगे बढ़ाई जाएगी. 

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉन्स्टेबल (टेक्नीकल और ट्रेड्समैन) के कुल 9212 पदों को भरा जाएगी. इसमें मेल कैंडिडेट्स के 9105 पद और फीमेल कैंडिडेट्स के 107 पद रिक्त हैं.

आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए पुरुष कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी/एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी.

ऐसे होगा सिलेक्शन 
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. इसके लिए  1 से 13 जुलाई 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 20 जून से 25 जून 2023 के बीच वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. 

सिलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी
कैंडिडेट्स को हर महीने शुरुआती सैलरी 21 हजार रुपये महीने, जो बढ़कर 69,000 रुपये तक हो जाएगी. 

Trending news