बर्तन धोने से छिल गई हाथों की स्किन, उखड़ रही परत दर परत, विंटर्स में सेफ्टी के लिए क्या करें?
Advertisement
trendingNow12537620

बर्तन धोने से छिल गई हाथों की स्किन, उखड़ रही परत दर परत, विंटर्स में सेफ्टी के लिए क्या करें?

Skin Peeling: सर्दियों में बर्तन धोना आसान नहीं है, ठंडा पानी हाथों को काफी तकलीफ देता है, ऐसे में कुछ निंजा टेक्निक आपके काम आ सकती है.

बर्तन धोने से छिल गई हाथों की स्किन, उखड़ रही परत दर परत, विंटर्स में सेफ्टी के लिए क्या करें?

Washing Utensils In Winter: विंटर्स में स्किन ड्राई और बेजान होने लगती है. ऐसे में महिलाओं को घर के कामों के लिए पानी में हाथ देना ही पड़ता है. अब चाहे वो पोंछा लगाना हो, बर्तन धोने हो या फिर घर की सफाई करनी हो. इसके कारण हम हर मिनट पर हमे हाथों में नमी बरकरार रखने करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना पड़ता है. लेकिन आप इस परेशानी को दूर कर सकती हैं. आज हम बताएंगे कि सिंक में बर्तन साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखें. 

हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें

1. ग्लव्स जरूर पहनें 
सर्दियों में ड्राई एयर और पानी के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, जिससे हाथों में खुरदरापन आने लगता है और वो रूखे दिखने लगते हैं. इसलिए जब भी आप बर्तन धोएं तो ग्लव्स जरूर पहने.  ये आपकी स्किन में नमी को बनाए रखेगा और हाथों को ड्राई होने से भी बचाएगा. मार्केट में रबड़ के दस्ताने आसानी से मिल जाते हैं

2. इलेक्ट्रिक डिशवॉशर
अगर आपका बजट इजाजत देता है तो मार्केट से इलेक्ट्रिक डिशवॉशर जरूर खरीद लाएं, इस मशीन में अगर आप गंदे बर्तन डाल देंगे तो ये ऑटोमेटिकली वॉश करने लगेंगे. इससे आपको अपने हाथों को तकलीफ नहीं देनी पड़ेगी.

 

3.  मॉइस्चराइजर लगाएं 
विंटर्स में वैसे भी हमें बार-बार क्रीम लगाने की आदत होती है. दिन में महिलाएं कई बार बर्तन धोती है, जिनके कारण स्किन सेल्स बेजान हो जाते हैं और हाथों की चमक कम होने लगती है. इसलिए अपने हैंड्स को मिनट- मिनट पर मॉइस्चराइज करते रहें, ताकि उनमें नमी बनी रहें और वो सॉफ्ट रहें. 

4. तेल लगाएं
पानी के कांटेक्ट में आने से हैंड्स ड्राई होने लगते हैं, जिसके कारण कई बार हमें अपने हाथों पर अपनी पसंदीदा नेल पोलिश नहीं लगा पाते क्योंकि हैंड्स पर वाइट लाइन्स बनने लगती हैं, जो उनकी खूबसूरती तो कम करती हैं. इसलिए हाथों की तेल से मालिश किया करें.

5. टैप वॉटर हीटर या गीजर लगाएं
अगर हाथों में पानी लगाना मजबूरी हो, तो बेहतर है कि घर में टैप वॉटर हीटर या सिंक वाले गीजर लगाएं, जो छोटे साइज के होते है. कई लोग बाथरूम के गीजर को सिंक के टैप से कनेक्ट कर देते हैं, जिससे उन्हें अलग से गीजर नहीं लगाना पड़ता है. 

TAGS

Trending news