अक्सर हम जानें अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं जो हमारे सहकर्मियों सिनियर्स पर निगेटिव इंपैक्ट डालती हैं और हमारी करियर ग्रोथ के रास्ते का रोड़ा बन सकती हैं. आइए ऐसी 5 आदतों के बारे में जानते हैं जिनसे हमें ऑफिस में बचना चाहिए.
Trending Photos
Office Etiquettes: ऑफिस में काम करना केवल पैसा कमाने का साधन ही नहीं होता, बल्कि यह हमारे करियर ग्रोथ और पर्सनालिटी डेवलपमेंट का भी महत्वपूर्ण माध्यम होता है. ऑफिस में हमारी जो छवि बनती है, वह हमारे करियर ग्रोथ के लिए बहुत अहम भुमिका निभाती है. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं जो हमारे सहकर्मियों सिनियर्स पर निगेटिव इंपैक्ट डालती हैं और हमारी करियर ग्रोथ के रास्ते का रोड़ा बन सकती हैं. आइए ऐसी 5 आदतों के बारे में जानते हैं जिनसे हमें ऑफिस में बचना चाहिए.
1. हर बात पर डिस्कशन करना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे हर बात पर बहस करने लगते हैं, चाहे वह उनके काम से संबंधित हो या न हो. ऑफिस में हर बात पर बात करना न केवल आपके कलीग को परेशान कर सकता है, बल्कि यह डायरेक्टली या इंडायरेक्टली आपके काम में भी बाधा डाल सकता है.
2. ऊंची आवाज में बात करना
ऑफिस में ऊंची आवाज में बात करने से ये आपके आसपास के लोगों को तो परेशान कर ही सकता है साथ ही ये आपके पर्सनालिटी पर भी निगेटिव इंपैक्ट डालता है. धीमी आवाज आमतौर पर मीठी होती है और उसे लोग ठंडे दिमाद से सुनना पसंद करते हैं. ऑफिस में अच्छे बॉडी लैग्वेज के साथ धीमी आवाज में बात करना ही आपकी करियर के लिए अच्छा होता है.
3. अच्छे ऑउटफिट में रहना
ऑउटफिट्स आपके प्रोफेशनल लाइफ में करियर पर बहुत बड़ा इंपैक्ट करता है. ये आपकी पर्सनालिटी को में चार चांद लगा सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि ऑफिस में आपका पहनावा साफ-सुथरा और प्रोफेशनल हो. हां, इस बात जरूर ध्यार रखें कि आप डिसेंट दिखें मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा महंगे कपड़े पहनकर आएं.
4. पंक्चुअलिटी न होना
बहुत लोगों की दफ्तर में देर से आने की आदत होती है. हर बार देर से ऑफिस आना आपके सिनियर और कलीग पर आपकी निगेटिव इमेज बनाता है. इससे आपकी गैर-जिम्मेदार वाली इमेज बनती है.
5. दूसरों की बातों को बीच में काटना
जब कोई बात कर रहा हो तो बीच में उसकी बात काटना असभ्यता की निशानी है. हो सकता है कि आपके सामने वो न कहें मगर इससे आपके सहकर्मी नाराज हो सकते हैं और आपके साथ काम करने में असहज महसूस कर सकते हैं.
इन आदतों से बचने के साथ कुछ सुझाव का पालन करना आपके इमेज को बहुत हद तक सुधार सकता है.
सोच-समझकर बोलें: बोलने से पहले सोचें कि आप क्या कहना चाहते हैं और क्या यह कहने की आवश्यकता है.
दूसरों का सम्मान करें: अपने सहकर्मियों और सिनियर का सम्मान करें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें.
समय का ध्यान रखें: हमेशा समय पर ऑफिस आने का प्रयास करें और समय का सदुपयोग करें.
सकारात्मक सोच रखें: हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें.