How To Get Rid Of Back Tanning: पीठ के कालेपन को तुरंत दूर कर देती हैं किचन में मौजूद ये 3 चीजें
Advertisement
trendingNow11506556

How To Get Rid Of Back Tanning: पीठ के कालेपन को तुरंत दूर कर देती हैं किचन में मौजूद ये 3 चीजें

Skin Care: आज हम आपके लिए Back tanning removal mask बनाने की विधि लेकर आए हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी टैनिंग तो दूर होती ही है साथ ही इससे आपकी स्किन सोफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है।

How To Get Rid Of Back Tanning: पीठ के कालेपन को तुरंत दूर कर देती हैं किचन में मौजूद ये 3 चीजें

How to make Back tanning removal mask: हर कोई कोमल और खूबसूरत स्किन पाने की चाहत रखता है। इसके लिए हर कोई कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक लेते हैं। लेकिन जब भी बात स्किन केयर की आती है तो हर कोई फेस तक ही सीमित हो जाता है।

मगर ऐसा नहीं है आपको शरीर के बाकी के हिस्सों को भी खास देखभाल की आवश्यकता होती है। सर्दी के मौसम में लोग धूप में ज्यादा बैठना पसंद करते हैं जिसकी वजह से उनकी स्किन टैनिंग का शिकार हो जाती है खासकर आपकी पीठ। ऐसे में आज हम आपके लिए Back tanning removal mask बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस मास्क को

आप घर पर मौजूद चीजों की मदद से आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी टैनिंग तो दूर होती ही है साथ ही इससे आपकी स्किन सोफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है, तो चलिए जानते हैं Back tanning removal mask बनाने की विधि-

Back tanning removal mask बनाने की आवश्यक सामग्री-

बेसन 4 से 5 चम्मच
 
दही  1-2 चम्मच 

गुलाब जल करीब 3 चम्मच

Back tanning removal mask कैसे बनाएं? (How to make Back tanning removal mask) 
 
Back tanning removal mask बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।

फिर आप इसमें 4 से 5 चम्मच बेसन और लगभग 1 से 2 चम्मच दही डालें।

इसके बाद आप इसमें लगभग 3 चम्मच गुलाब जल डालें।

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। 

अब आपका Back tanning removal mask बनकर तैयार हो चुका है। 

Back tanning removal mask कैसे इस्तेमाल करें? (How to apply Back tanning removal mask) 

Back tanning removal mask को आप एक ब्रश की मदद से अपनी गर्दन से लेकर पीठ तक लगा लें।

फिर आप इस मास्क को कम से कम 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

इसके बाद आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को सप्ताह में लगभग 2 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
इसके लगातार उपयोग से आपको साफ और निखरी स्किन प्राप्त होती है।

Trending news