लड़कियों को अपनी बढ़ती एज में अपने खान-पान का खास तरह से ध्यान रखना चाहिए. अनहेल्दी फूड से शरीर में कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इस बीच में शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं आपको बताते हैं टीनएज को अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए.
टीनएज अगर अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं, तो शरीर में कई तरह-तरह की चीजें भी देखने को मिलती है. फिजिकल ग्रोथ के साथ ही मेंटल ग्रोथ पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि प्रोटीन से भरपूर फूड्स का आपको सेवन करना चाहिए. अंडा, बींस, टोफू इन चीजों को खाना चाहिए.
टीनएज लड़कियों को समय से खाना खाना जरूरी होता है. टीनएज में मांसपेशियों को स्ट्रांग बनाने के लिए सोयाबीन, दालें भी अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए. मेटाबॉलिज्म को तेजी से कम करने में भी आपकी काफी ज्यादा मदद करता है. प्रोटीन रिच डाइट से दिमाग के विकास को काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलता है.
साबुत अनाज को भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजों को भी आपको जरूर शामिल करना चाहिए. इससे आपको धीरे-धीरे एनर्जी मिलती रहती है. बाजरा, ज्वार, रागी इन चीजों को आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. रोजाना फिजिकल एक्टिविटी भी आपको करनी चाहिए.
टीनएज लड़कियों को रोजाना सुबह के समय योगासन को करना चाहिए. एक बैलेंस डाइट का होना काफी ज्यादा जरूरी होता है. विटामिन से भरपूर अगर आप चीजों का उपयोग करते हैं, तो ग्रोथ और शरीर दोनों फिट रहते हैं. मोटापे की वजह से कई तरह की बीमारियां भी लगने का खतरा काफी ज्यादा होता है. हरी सब्जियां आपको डाइट में शामिल करनी चाहिए.
शारीरिक विकास के एक आपको अपनी डाइट को हेल्दी रखना चाहिए.आपको ब्रेकफास्ट जरूर करना चाहिए, इससे दिनभर आप एक्टिव रहते हैं. वजन कम करने में भी आपको काफी ज्यादा मदद मिलती है. मीठी चीजो को आपको अपनी डाइट से बाहर रखना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़