Advertisement
trendingPhotos1510971
photoDetails1hindi

Hair Care: 'Anupama' वाली Rupali Ganguly जैसी हसीन जुल्फें चाहिए? तो पानी में इन चीजों को मिलाकर धोएं बाल

आपने अक्सर गौर किया होगा कि नहाने या बालों को धोने के बाद आपके हेयर रफ या बेजान नजर आते हैं. कई महिलाएं चाहती हैं कि उनकी जुल्फें 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) जैसी सिल्की औक शाइनी हो जाएं.

एपल साइडर विनेगर

1/5
एपल साइडर विनेगर

एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) आपके बालों में औषधि की तरह काम करता है. आप एक मग पानी में दो छोटे चम्मच सेब का सिरका मिला लें, फिर माइल्ड शैम्पू लगाने के बाद बालों को इस पानी से धो लें. सेब के सिरके की मदद से स्कैप्ल की गंदगी गायब हो जाएगी और बालों में नई जान आ जाएगी.

कॉफी

2/5
कॉफी

कॉफी की मदद से बालों को मॉइश्चराइज किया जा सकता है, इसके लिए आप एक मग पानी में एक से दो चम्मच पिसी हुई कॉफी मिलाएं. अब इसी पानी से बालों को धोएं और करीब 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. आखिर में सिर को साफ पानी से धो लें.

दही

3/5
दही

दही का इस्तेमाल आपने स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर किया होगा, लेकिन ये बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. इसके लिए आप एक मग पानी में 3 से 4 चम्मच दही मिला लें.  इससे बाल धोने से डैंड्रफ गायब हो जाएंगे.

शहद

4/5
शहद

शहद की मदद से बालों में सॉफ्टनेस और शाइन वापस लाई जा सकती है. इसके लिए आप पानी में हनी मिला लें और फिर इससे अपने सिर को धोएं. करीब 10 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें. आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.

नीम के पत्ते

5/5
नीम  के पत्ते

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि नीम के पत्ते सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. अगर स्कैल्प में गंदगी के कारण खुजली होती है तो नीम के पत्तों को गर्म पानी में उबाल लें और इसे ठंडा कर लें. अब इसी पानी से अपने सिर को धोएं. नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण सेहत को काफी फायदा पहुंचाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

ट्रेन्डिंग फोटोज़