दुनियाभर दिल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके पीछे अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल जिम्मेदार है. हालांकि भारत में बढ़ती दिल की बीमारी के लिए कुछ और चीज भी जिम्मेदार है. जानिए क्या?
Trending Photos
दुनियाभर दिल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके पीछे अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल जिम्मेदार है. हालांकि भारत में बढ़ती दिल की बीमारी के लिए अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल से ज्यादा पर्यावरण जिम्मेदार है. जैसा कि आप जानते हैं साफ हवा और पर्यावरण फायदेमंद होती है, लेकिन अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया कि भारत में वयस्कों में दिल की बीमारी के बढ़ते मामलों के लिए पर्यावरण जोखिम एक महत्वपूर्ण फैक्टर है.
शोधकर्ताओं ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के 60 हजार से अधिक लोगों के डाटा का विश्लेषण किया. इस दौरान निष्कर्षों से पता चला कि भारत में उम्रदराज लोगों को जेनेटिक्स, पर्यावरण और व्यावहारिक रिस्क फैक्टरों के कारण शारीरिक दिक्कतों का खतरा है. यह अध्ययन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मंडी के शोधकर्ताओं ने किया. शोधकर्ताओं ने कहा कि दिल की बीमारी के लिए कई पारंपरिक फैक्टर भी जिम्मेदार हैं.
दिल की बीमारी से कैसे दूर रहें?
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)