Makeup Tips: मानसून के दौरान मेकअप संबंधी परेशानियां आम बात है. मानसून में अगर आप मेकअप खराब होने से परेशानी रहती हैं तो ये टिप्स इस समस्या से निजात दिला सकते हैं.
Trending Photos
मेकअप प्रेमियों के लिए मानसून सबसे बुरा सपना हो सकता है. यह मौसम अपने साथ गर्मी, नमी और बारिश लेकर आता है, जो मेकअप खराब होने के तीन सबसे बड़े कारण हैं. बारिश के दिनों में मेकअप लुक को ध्यान से प्लान करना चाहिए ताकि मेकअप खराब न हो. नमी बढ़ने से मेकअप टपकने लगता है और मानसून का मौसम अपने आप में त्वचा को रूखा बना देता है, जिससे स्किन गन्दी दिखने लगती है. इस मानसून के मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स आपको बारिश के दिनों से निपटने में मदद कर सकते हैं.
बरसात में भी लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप-
पाउडर बेस्ड मेकअप करें
मानसून के मौसम में क्रीम को छोड़कर पाउडर बेस्ड मेकअप अपनाएं. लिक्विड फाउंडेशन में थोड़ा लूज पाउडर मिलाएं, इससे मानसून मेकअप लुक अलग दिखेगा.इसे मोटे फाउंडेशन ब्रश से हल्की परतों में लगाएं और धीरे-धीरे कवरेज बढ़ाएं ताकि एक बेदाग लुक मिले.
इसे भी पढ़ें- मेकअप के बिना मिनटों में आएगा निखार, आजमाएं चेहरे को तुरंत तरोताजा करने के 5 आसान तरीके
आइस करेगा मदद
मेकअप करने से पहले फेस पर आइस लगाएं. चेहरे पर आइस लगाने से चिपचिपाहट दूर होती है. इससे मेकअप भी देर तक टिका रहेगा. आप चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी बर्फ लगाएं. ताकि मेकअप हर तरफ इवन लगे.
प्राइमरी यूज करें
बरसात के मौसम में प्राइमरी यूज करना बेस्ट रहता है.इससे फाउंडेशन देर तक टिका रहेगा और पसीना भी नहीं आएगा.
पेंसिल काजल
आई मेकअप करने के लिए पेंसिल वाला आईलाइनर यूज करें. काजल पेंसिल कुछ घंटों के बाद हल्की हो जाएगी लेकिन ये कम से कम बहेगी नहीं.
मैट लिपस्टिक लगाएं
बरसात में लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं. इससे होठ सुंदर लगेंगे और पसीने की वजह से मेकअप खराब भी नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें- पतले होठ भी दिखेंगे उभरे हुए और मोटे, लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें ये बातें