How To Make Hair Spa Cream: घर पर मात्र 5 रूपये में बनाएं हेयर स्पा क्रीम, बिना पार्लर जाए ही बाल बनेंगे सोफ्ट और स्मूद
Advertisement

How To Make Hair Spa Cream: घर पर मात्र 5 रूपये में बनाएं हेयर स्पा क्रीम, बिना पार्लर जाए ही बाल बनेंगे सोफ्ट और स्मूद

Cooking Tips: आज हम आपके लिए घर पर खम खर्चे में हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. हेयर स्पा क्रीम आपके बालों को अंदरूनी पोषण प्रदान करती है जिससे आपके डैमेज बाल ठीक हो जाते हैं.

 

How To Make Hair Spa Cream: घर पर मात्र 5 रूपये में बनाएं हेयर स्पा क्रीम, बिना पार्लर जाए ही बाल बनेंगे सोफ्ट और स्मूद

How To Make Hair Spa Cream: बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. लेकिन सर्दियों का मौसम आते ही आपके बाल रूखे और बेजान होने लग जाते हैं क्योंकि इस मौसम में आपके बालों की नमी खतम होने लग जाती है जिसको बरकरार रखने के लिए आप ऑयल मसाज, कंडीशनर या हेयर स्पा आदि का सहारा लेते हैं. लेकिन बालों को स्मूथ बनाने के लिए स्पा क्रीम बेहद लाभकारी होती है.

वैसे तो आपको बाजार में आपको कई तरह की हेयर स्पा क्रीम आसानी से मिल जाती है. लेकिन ये कई तरह के केमिकल से भरपूर होती हैं साथ ही महंगी भी होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर खम खर्चे में हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. हेयर स्पा क्रीम आपके बालों को अंदरूनी पोषण प्रदान करती है जिससे आपके डैमेज बाल ठीक हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Hair Spa Cream) हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं....

हेयर स्पा क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-

शिया बटर 1 कप
नारियल का तेल 3 चम्मच
शहद 3 चम्मच
अंडा 1 

हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make Hair Spa Cream) 

हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें शिया बटर, शहद और अंडा फोड़कर डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से फेंटकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 
अब आपकी हेयर स्पा क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है। 

हेयर स्पा क्रीम कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Hair Spa Cream) 

हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कंघी करके सुलझा लें.
फिर आप बालों को अच्छे से गीला करके हल्का सा सुखा लें.
इसके बाद आप तैयार हेयर स्पा क्रीम को ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं.
फिर आप क्रीम को करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप बालों को गर्म पानी से धोकर साफ कर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news