Kashmir Snowfall: सर्दी का मौसम और स्नो फॉल हो रहा हो तो इसे देखना किसे अच्छा नहीं लगता है. इन्हें देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक भारत में आते हैं. वहीं, अगर आप भी बर्फबारी देखना चाहते हैं तो जम्मू कश्मीर के इन जगहों पर पहुंचकर स्नोफॉल का अंनंद ले सकते हैं.
Trending Photos
Kashmir Snowfall: सर्दी का मौसम और स्नो फॉल हो रहा हो तो इसे देखना किसे अच्छा नहीं लगता है. इन्हें देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक भारत में आते हैं. वहीं, अगर आप भी बर्फबारी देखना चाहते हैं तो जम्मू कश्मीर के इन जगहों पर पहुंचकर स्नोफॉल का अंनंद ले सकते हैं. इन हिल स्टेशनों की सुंदरता ऐसी होती है कि टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
डल झील की कर सकते हैं सैर
प्रकृति की गोद में बसा जम्मू-कश्मीर खूबसूरत जगहों में से एक है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं. यहां पहुंचने पर टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़ों का सुंदर नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा डल झील की भी सैर कर सकते हैं.
पर्यटक करते हैं स्विटजरलैंड से तुलना
कश्मीर की खूबसूरती को निहारने के बाद टूरिस्ट इसे दूजा स्विटजरलैंड कहते हैं. शायद ही कोई ऐसा टूरिस्ट होगा जो श्रीनगर गया हो और डल झील का आनंद नहीं लिया होगा. कड़कती सर्दियों के बीच यह झील का ऊपरी परत बर्फ में बदल जाता है. जिसके बाद यह देखने में और भी खूबसूरत हो जाता है. इसके अलावा श्रीनगर में टूरिस्टों के लिए और भी कई जगह हैं जो कि दर्शनिय है. जैसे यहां का शंकराचार्य मंदिर, निशांत गार्डन और मुगल गार्डन की सैर कर सकते हैं.
जरूर जाएं गुलमर्ग
अगर आप जम्मू कश्मीर में स्नोफॉल देखने के लिए जा रहे हैं तो गुलमर्ग जरूर जाएं. क्योंकि जम्मू कश्मीर में बर्फबारी देखने के लिए इससे शानदार जगह कोई और नहीं है. गुलमर्ग में पर्यटकों को चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आता है. यहां बर्फ की मोटी-मोटी चादरें लोगों को दिखती है. पर्यटक यहां जमकर स्केटिंग करते हैं.
पर्यटक करते हैं पहलगाम की सैर
गुलमर्ग के अलावा पर्यटकों की पसंद पहलगाम भी है. यहां भी खूब बर्फबारी होती है. यह हिल स्टेशन देखने में बहुत ही सुंदर है. यहां दुनिया के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. दूर-दूर तक फैली पहलगाम की घाटियां टूरिस्टों के दिल में अपना घर बना लेती है. यह हिल स्टेशन समुद्रतल से करीब 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.