White Hair: सफेद बालों ने बढ़ा दी है टेंशन? इस खट्टे फल की पत्तियों के जरिए मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow11307696

White Hair: सफेद बालों ने बढ़ा दी है टेंशन? इस खट्टे फल की पत्तियों के जरिए मिलेगी राहत

हर किसी को काले और घने बाल काफी पसंद आते हैं, लेकिन अगर कम उम्र के हों और बाल पकने लगें तो टेंशन होना लाजमी है, आमतौर पर लोग इससे बचने के लिए या तो सफेद बाल तोड़ने या काटने लगते हैं, जिसका कुछ खास फायदा नहीं होता.

White Hair: सफेद बालों ने बढ़ा दी है टेंशन? इस खट्टे फल की पत्तियों के जरिए मिलेगी राहत

Premature White Hair Problem Solution: हर किसी को काले और घने बाल काफी पसंद आते हैं, लेकिन अगर कम उम्र के हों और बाल पकने लगें तो टेंशन होना लाजमी है, आमतौर पर लोग इससे बचने के लिए या तो सफेद बाल तोड़ने या काटने लगते हैं, जिसका कुछ खास फायदा नहीं होता. कुछ युवा तो केमिकल युक्त हेयर डाई तक इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बाल रफ होने लगते हैं. तो आखिर ऐसा क्या किया जाए, जिससे आपके बाल फिर से डार्क हो जाएं और लोगों के सामने शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का अहसास न हो.  

नेचुरल तरीके से सफेद बालों को करें काला
सफेद बालों को फिर से काला करने का सबसे सही तरीका ये है कि आप कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट का यूज न करते हुए नेचुरल उपाय अपनाएं, क्योंकि इससे न सिर्फ आपको मनचाहा रिजल्ट मिलेगा, बल्कि बालों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप एक खास खट्टे फल के पत्ते यूज करेंगे तो इसका असर जल्द देखने को मिलेगा.

इमली के पत्तों का करें इस्तेमाल
हम बात कर रहे हैं इमली के पत्तों (Tamarind Leaves) की जिसे नेचुरल हेयर कलर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इमली तो आपने कई बार खाए होंगे, इसका खट्टापन कई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, लेकिन इस फल के पत्तों का उपयोग आपने शायद ही किया होगा. आइए जानते हैं कि इसे कैसे यूज किया जा सकता है.
 

fallback

इस तरह तैयार करें पेस्ट
अगर आप चाहते हैं कम उम्र में उगने वाले व्हाइट हेयर फिर से डार्क हो जाएं तो इसके लिए इमली के पत्तों की मदद से एक पेस्ट तैयार कर लें. ये नुस्खा दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा है, लेकिन बेहद कारगर है. इसका असर धीरे जरूर होता है, लेकिन आपके मुन मुताबिक नतीजे  जरूर आएंगे.

गुणों से भरपूर है इमली की पत्ते
इमली के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-डैंड्रफ प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो न सिर्फ बालों को काला करने की कूव्वत रखते हैं, बल्कि इससे सिर पर जमने वाली गंदगी भी गायब हो जाती है और डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी पेश नहीं आतीं. 

सिर पर करें इमली के पेस्ट से मालिश
इसके लिए इमली के पत्तों को अच्छी तरह मिक्सर ग्राइंड में पीस लें और फिर इसमे दही मिक्स कर ले. अब इस पेस्ट को बालों पर हल्के हाथ से मालिश करें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें. आखिर में अपने सिर को साफ पानी से धो लें. अगर कुछ हफ्तों तक ये नुस्खा नियमित तौर पर अपना लें तो आपके सफेद बाल फिल से डार्क होने लगेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news