Pigmentation Treatment: चेहरे की झाइयों का सफाया कर देती है ये 1 चीज, बस ऐसे आजमाकर देखें
Advertisement

Pigmentation Treatment: चेहरे की झाइयों का सफाया कर देती है ये 1 चीज, बस ऐसे आजमाकर देखें

Skin CareTips: आज हम आपके लिए चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए दही फेस मास्क लेकर आए हैं. दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जोकि आपकी स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ ही रंगत में भी सुधार करती है, तो चलिए जानते हैं झाइयों के लिए दही फेस मास्क कैसे बनाएं.

Pigmentation Treatment: चेहरे की झाइयों का सफाया कर देती है ये 1 चीज, बस ऐसे आजमाकर देखें

How To Make Dahi Face Mask: साफ और चमकदार त्वचा भला कौन पसंद नहीं करता. लेकिन चेहरे पर काले धब्बे, झाइयां या पिग्मेंटेशन की समस्या हो जाए फेस खराब दिखने लगता है. चेहरे पर झाइयों या पिग्मेंटेशन की समस्या स्किन में मेलानिन की कमी या धूप में ज्यादा धूमने की वजह से होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए दही फेस मास्क लेकर आए हैं. दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जोकि आपकी स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ ही रंगत में भी सुधार करती है, तो चलिए जानते हैं झाइयों के लिए (How To Make Dahi Face Mask) दही फेस मास्क कैसे बनाएं......

दही फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री-
दही 2 चम्मच 
हल्दी चुटकी भर 

दही फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Dahi Face Mask) 
दही फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी डालें. 
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं. 
अब आपका झाइयों के लिए दही फेस मास्क बनकर तैयार  है. 

दही फेस मास्क कैसे करें इस्तेमाल? (How To Apply Dahi Face Mask) 
दही फेस मास्क को लगाने से पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लें.
फिर आप इसको अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार आजमाएं.

चेहरे पर दही लगाने के फायदे (Skin Benefits Of Dahi)
दही डेड स्किन को रिमूव स्किन को क्लेयर और ग्लोइंग बनाती है.
दही ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज बनाए रखती है.
दही के उपयोग से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं. 
ठंडी-ठंडी दही सनबर्न के कारण होने वाली स्किन जलन में राहत प्रदान करती है.
दही में ब्लीचिंग गुण होते हैं जोकि स्किन की रंगत में सुधार करती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news