Healthy Food: किडनी की सेहत को दुरुस्त बनाएं रखती है अंगूर कैंडी, ऐसे बनाकर करें स्टोर
Advertisement
trendingNow11658499

Healthy Food: किडनी की सेहत को दुरुस्त बनाएं रखती है अंगूर कैंडी, ऐसे बनाकर करें स्टोर

Cooking Tips: आज हम आपके लिए अंगूर कैंडी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर कैंडी टेस्टी होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. इससे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. अंगूर कैंडी को बनाकर आप बच्चे की इंस्टेंट क्रेविंग को शांत कर सकते हैं.

Healthy Food: किडनी की सेहत को दुरुस्त बनाएं रखती है अंगूर कैंडी, ऐसे बनाकर करें स्टोर

How To Make Grape Candy: बच्चे हर वक्त टॉफी या चॉकलेट खाने की मांग करते रहते हैं. लेकिन ये चीजें प्रजर्वेटिव्स के साथ-साथ कई केमिकल डालकर बनाए जाते हैं जोकि उनकी सेहत को बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अंगूर कैंडी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर कैंडी किचन में मौजूद चीजों की मदद से तैयार किया जाता है जोकि टेस्टी होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. इससे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. अंगूर कैंडी को बनाकर आप बच्चे की इंस्टेंट क्रेविंग को शांत कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Grape Candy) अंगूर कैंडी कैसे बनाएं....

अंगूर कैंडी बनाने की आवश्यक सामग्री-
1 कप अंगूर
10-12 स्टिक (ऑप्शनल)
2 कप चीनी पाउडर
1/2 चम्मच इलायची-पाउडर
1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
2 चम्मच बटर
एक चुटकी फ़ूड कलर

अंगूर कैंडी कैसे बनाएं? (How To Make Grape Candy) 
अंगूर कैंडी बनाने के लिए आप सबसे पहले अंगूर को अच्छी तरह से साफ कर लें.
फिर आप इनको एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से धोकर रख लें.
इसके बाद आप एक कढ़ाई में चीनी, बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर, थोड़ा पानी और फूड कलर डालें.
फिर आप इसको करीब 5-6 मिनट तक लगातार चलाते हुए कैरेमल तैयार कर लें.  
इसके बाद आप इसमें बटर डालें और गाढ़ा होने तक अच्छी से उबालकर गैस बंद कर दें.  
फिर आप इस कैरेमल में अंगूर डालकर करीब 5 मिनट भिगोकर छोड़ दें.
अब आपकी टेस्टी अंगूर कैंडी बनकर तैयार हो चुकी है. 
इसके बाद आप इसको एक प्लेट में निकालें और चीनी का बूरा से गार्निश करके सर्व करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news