India Richest Punjabi Singer: आज के समय में हर कोई म्यूजिक लवर है. किसी को पुराने गाने सुनना पसंद है, तो किसी को सैड सॉन्ग, किसी को रोमांटिक सॉन्ग तो किसी को अंग्रेजी गानों को चसका है. लेकिन जबतक इन गानों के बीच पंजाबी म्यूजिक का तड़का ना लगे मजा नहीं आता. पंजाबी म्यूजिक हमारे हर दिन का हिस्सा बन चुका है. शायद आप पंजाबी गानों के बड़े फैन न हों, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो हर किसी ने सुने होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो सिंगर्स हमें इतना एंटरटेन करते हैं, उनकी कमाई कितनी होगी?
यो यो हनी सिंह, हार्डी संधू, दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों जैसे कई शानदार पंजाबी सिंगर्स को आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे. इन सभी के गानों पर लोग दीवाने हैं. ये सभी सिंगर्स अक्सर अपने फैंस के बीच कॉन्सर्ट्स करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सिंगर्स की कमाई कितनी होगी? नहीं, चलिए आज हम आपको बताते हैं वो भारत का सबसे अमीर सिंगर कौन है जिनसे नेटवर्थ के मामले में इनको भी पीछे छोड़ दिया.
आज के दौर के सबसे चर्चित कलाकारों और पंजाबी सिंगर्स की लिस्ट में एपी ढिल्लों का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 'मझैल' और 'ब्राउन मुंडे' गानों से हर घर में अपनी पहचान बनाई. कनाडा बेस्ड इस सिंगर ने म्यूजिक चार्ट्स पर राज किया है. उनकी आवाज से लेकर उनके गानों के फैंस इस कदर दीवाने हैं कि कोई भी पार्टी उनके गानों के बिना हो ही नहीं सकती. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 81 करोड़ रुपये है.
भारत को ग्लोबल मैप पर पहचान दिलाने वाले दिलजीत दोसांझ का तो हर कोई दीवाना है. पिछले साल उन्होंने अपने शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट्स से देश के अलग-अलग शहरों में दर्शकों का खूब दिल जीता. हर कोई उनकी आवाज और गानों का दीवाना है. चाहे म्यूजिक हो, फैशन हो या एक्टिंग, वो हर चीज में अवल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 172 करोड़ रुपये है.
यो यो हनी सिंह का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनकी जिंदगी किसी हिंदी फिल्म की कहानी जैसी है. उन्होंने एक समय पर नए पंजाबी टैलेंट को मौका दिया, जब कोई उन पर भरोसा करने को तैयार नहीं था. उन्होंने पंजाबी रैप को बॉलीवुड म्यूजिक में शामिल किया और कई विवादों में भी रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग $25 मिलियन यानी 205 करोड़ रुपये है.
सिंगर बनने से पहले हार्डी संधू एक अच्छे क्रिकेटर थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि वे 2004 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बाद में उन्होंने सिंगिंग को अपना लिया और 'बिजली बिजली' जैसे गाने से पहचान बनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब $21 मिलियन यानी 174 करोड़ रुपये है.
अपनी अलग पहचान रखने वाले गुरदास मान को पूरी दुनिया में उनके फैंस से जो सम्मान मिलता है, वो बेमिसाल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के गाने 'दिल दा मामला है' से की थी. 'वाह नी जवानिये', 'चुगलियां' और 'पीरह प्राहों' जैसे गाने उनकी पहचान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 453 करोड़ रुपये से ज्यादा है और वो भारत के सबसे अमीर पंजाबी सिंगर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर शैरी मान हैं, जिनकी नेटवर्थ 643 करोड़ के आस-पास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़