Advertisement
trendingPhotos2587267
photoDetails1hindi

टीवी इंडस्ट्री की वो रईस एक्ट्रेस, जो संभालती हैं 1300 करोड़ का बिजनेस; कभी हुआ करती थीं सीरियल्स की 'वैम्प'

TV Industry Richest Actress: फिल्म इंडस्ट्री में आपके कई बड़े अमीर स्टार्स के बारे में जानते होंगे. ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं, जो एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी धमाल मचा रहे हैं और करोड़ों छाप रहे हैं. आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपने कई टीवी शोज में 'वैम्प' के किरदार में देखा होगा, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये एक्ट्रेस अकेले 1300 करोड़ का बिजनेस चला रही हैं. 

टीवी इंडस्ट्री की रईस एक्ट्रेस

1/5
टीवी इंडस्ट्री की रईस एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री की तरह की टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो एक्टिंग करियर के साथ-साथ बिजनेस में भी डील कर रहे हैं और करोड़ों कमा रहे हैं. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही जानी-मानी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 23 साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था और कई टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. हालांकि, 6 साल पहले वो इंडस्ट्री को बाय-बाय कह चुकी हैं और अपना 1300 करोड़ का बिजनेस संभाल रही हैं. 

कौन है ये टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस?

2/5
कौन है ये टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस?

हम यहां आशका गोराडिया की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने 2002 में 'अचानक 37 साल बाद' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'कुसुम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'विरुद्ध', 'सात फेरे', 'लागी तुझसे लगन' और 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' जैसे फेमस शोज में नजर आईं. हालांकि, ज्यादातर शोज में उन्होंने नेगेटिव रोल ही प्ले किए हैं और इसी से उनको बड़ी पहचान मिली.

2019 में छोड़ दी थी इंडस्ट्री

3/5
2019 में छोड़ दी थी इंडस्ट्री

आशका गोराडिया ने 17 साल टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद 2019 में एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और शोबिज से दूरी बना ली. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी कॉस्मेटिक कंपनी खड़ी कर ली, जिसका नाम 'रेने कॉस्मेटिक्स' है. आज ये कंपनी कई कॉस्मेटिक ब्रांड्स को टक्कर देती है, जिसमें विनीता सिंह की शुगर कॉस्मेटिक्स भी शामिल है. आशका ने साल 2018 में कॉलेज के दो दोस्तों आशुतोष वलानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी. 

'रेने' बन चुका है इंडिया का बड़ा ब्रांड

4/5
'रेने' बन चुका है इंडिया का बड़ा ब्रांड

आशका गोराडिया के इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं. कई सेलेब्स भी इसका खूब प्रमोशन करते हैं. आज उनका ये ब्रांड पूरे भारत में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. 2024 तक Entrackr की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रांड की वैल्यू 1300 करोड़ है. आज आशका गोराडिया एक सफल बिजनेस वुमन हैं और अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं. आशका गोराडिया ने एक्टिंग से ब्रेक कर अपने दम पर अपने बिजनेस की नींव रखी और आज वो करोड़ों छाप रही हैं. 

1300 करोड़ की संभाल रही कंपनी

5/5
1300 करोड़ की संभाल रही कंपनी

आशका गोराडिया के इस ब्रांड की वैल्यू 1300 करोड़ रुपये यानी 13 अरब रुपये बताई जाती है. आशका इस कंपनी की डायरेक्टर और CMO हैं. आशका की 1300 करोड़ की नेटवर्थ है. आशका गोराडिया के पति का नाम ब्रेंट गोबल है. दोनों की मुलाकात 2016 में हुई थी और 2017 में दोनों ने शादी कर ली. आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबल का गोवा में एक योग स्टूडियो भी है, जहां वे लोगों को योग सिखाते हैं. आशका के पति अमेरिका के रहने वाले हैं और एक बिजनेसमैन हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़