Weight Loss Yoga: क्या योग के जरिए घट सकता है वजन? एक बार जरूर ट्राई करें ये आसन
Advertisement

Weight Loss Yoga: क्या योग के जरिए घट सकता है वजन? एक बार जरूर ट्राई करें ये आसन

Pawanmuktasana Benefits: योग हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है, हमलोगों में कई ऐसे हैं जो बेली फैट और पेट से जुड़ी दूरी समस्याओं से परेशान हैं, इसके लिए पवनमुक्तासन का सहारा लिया जा सकता है.

Weight Loss Yoga: क्या योग के जरिए घट सकता है वजन? एक बार जरूर ट्राई करें ये आसन

Benefits Of Pawanmuktasana For Health: मौजूदा दौर में पेट की चर्बी और बढ़ते हुए वजन से कई लोग परेशान हैं, इसलिए आज हम लेकर आए हैं पवनमुक्तासन के फायदे. ये आसन पेट के भारीपन को कम करने, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, नर्वस सिस्टम को स्टिमुलेट करने और पेट से गैस को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके साथ-साथ ये नुकसानदेह टॉक्सिन्स को भी शरीर से निकालता है. आइए जानते हैं कि पवनमुक्तासन के अभ्यास के फायदे और इसके करने का सही तरीका.

क्या है पवनमुक्तासन?

पवनमुक्तासन संस्कृत के दो शब्दों पवन और मुक्त से मिलकर बना है. इसमें पवन का अर्थ ‘हवा’ और मुक्त का अर्थ ‘छोड़ना’ है. पवनमुक्तासन एक रिलैक्सिंग मुद्रा है, जो सभी के लिए उपयुक्त है.

पवनमुक्तासन करने का सही तरीका

-इस योगासन को करने के लिए पीठ के बदल लेट कर सांस लें.
-अब पैरों के घुटने को मोड़ते हुए दोनों हाथों की उंगलियों को एक दूरे में डालें.
-इसके बाद अपने घुटने को पेट से सटा लें.
-अब सांस छोड़ते हुए घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं.
-फिर अपनी जांघों को अपने पेट तक लाते हुए हाथों से दबाएं.
-10 सेकेंड तक सांस रोककर इसी अवस्था में रहें और बाद में पैरों को सीधा कर लें.
-दूसरे पैर के साथ भी यही प्रक्रिया करें.
-इस आसन के 2-3 राउंड करें और फिर रिलैक्स करें.

पवनमुक्तासन के जबरदस्त फायदे

-पवनमुक्तासन पेट की अनचाही चर्बी को कम करने में भी बहुत मददगार होता है.
-ये आसन गर्भाशय से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. 
-कमर में दर्द एवं स्लिप डिस्क में परेशानी है तो इसका अभ्यास लाभकारी है.
-यह आसन उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो एसिडिटी, अर्थराइटिस के दर्द एवं हृदय रोगों से पीड़ित हैं. 
-यह आसन आंत को कई विकारों से दूर रखने में मदद करता है.
-यह आसन करने से लिवर भी सही तरीके से अपना काम करता है.

इन लोगों को नहीं करना चाहिए ये आसन

-उच्च रक्तचाप वाले लोग
-हर्निया से पीड़ित लोग
-स्लिप डिस्क के शिकार लोग
-हृदय की समस्या वाले लोग
-गर्दन और पीठ में दर्द वाले लोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news