देशभर में आज यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Trending Photos
Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में आज यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग लोग अपने घरों, मोहल्लों और मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और और 10 दिन तक उत्सव मानते हैं. मान्यता है कि इस दौरान गणेश जी अपने भक्तों के घरों में मेहमान बनकर आते हैं. गणपति के भक्त इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं और अपने प्रियजनों को बधाई देते हैं. इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
1. गणेश जी, मुसीबतों से लड़ने की शक्ति देना,
ध्यान आपका ही लगाऊं, ऐसी मुझे भक्ति देना।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
2. जीवन खुशियों से भरपूर हो,
गणेश जी के आशीर्वाद से हर परेशानी मीलों दूर हो।
गणेश चतुर्थी की लाखों शुभकामनाएं!
3. वो लोग हमेशा ही हंसते हैं,
गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं।
गणेश चतुर्थी आपके जीवन को मंगलमय बनाए!
4. आज हर घर में बप्पा का वास है,
तभी तो यह दिन इतना खास है।
गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
5. सुन लो प्रभु अरज ये मेरी,
पूर्ण कर दो मनोकामना मेरी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
6. आज खुशियों का दिन आया है,
गणपति जी का जन्मदिन साथ लाया है।
गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं!
7. गणपति महाराज, अपरमपार है तेरी माया,
अपने भक्तों पर आने नहीं देते कभी दुखों का साया।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
8. गणेश जी द्वार आपके आने चाहिए,
सुख समृद्धि संग घर आपके बसने चाहिए।
गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
9. हर काम में मिले आपको सफलता,
किसी भी मोड़ पर न मिले विफलता।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
10. मंगल मूर्ति कहलाते हो,
चुटकी में कारज पूरे करवाते हो।
बोलो गणपति बप्पा मोरया!
11. हे गजानन, हे गणपति, हे सिद्धि विनायक,
108 नाम हैं आपके, आप ही हैं हमारे निर्णायक।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
12. आज गणपति जी आए हैं,
खुशियां साथ लाए हैं।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाइयां!