Fair Skin: मुलेठी पाउडर से पाएं Yami Gautam जैसी Fair Skin, दूर होंगी और कई समस्याएं
Advertisement

Fair Skin: मुलेठी पाउडर से पाएं Yami Gautam जैसी Fair Skin, दूर होंगी और कई समस्याएं

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए मुलेठी पाउडर फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. मुलेठी पाउडर फेस मास्क स्किन की रंगत में सुधार करके चमकदार त्वचा प्रदान करता है.

Fair Skin: मुलेठी पाउडर से पाएं Yami Gautam जैसी Fair Skin, दूर होंगी और कई समस्याएं

How To Make Mulethi Powder Face Mask: मुलेठी एक मसाला है जिसको कई सेहत समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि मुलेठी के उपयोग से आप स्किन की कई परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं. मुलेठी को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे, काले निशान, टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा मुलेठी में स्किन टाइटनिंग एजेंट भी मौजूद होते हैं जिससे आप स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमी कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मुलेठी पाउडर फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. मुलेठी पाउडर फेस मास्क स्किन की रंगत में सुधार करके चमकदार त्वचा प्रदान करता है, तो चलिए जानते हैं मुलेठी पाउडर फेस मास्क (How To Make Mulethi Powder Face Mask) बनाने की विधि.... 

मुलेठी पाउडर फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

मुलेठी पाउडर 1 चम्मच 
एलोवेरा जेल 1 चम्मच  
मुल्तानी मिट्टी पाउडर 1/2 चम्मच 
शहद 1 चम्मच  
बेसन 1/2 चम्मच 

मुलेठी पाउडर फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Mulethi Powder Face Mask) 

मुलेठी पाउडर फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच मुलेठी पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालें.
इसके साथ आप इसमें 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच बेसन भी डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका मुलेठी पाउडर फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

कैसे इस्तेमाल करें मुलेठी पाउडर फेस मास्क? (How To Use Mulethi Powder Face Mask)

मुलेठी पाउडर फेस मास्क को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप इसको अपने पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से धोकर साफ कर लें. 
इससे आपकी रंगत में सुधार होता है और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news