घने बालों के लिए नारियल तेल में मिला लें ये हरा पत्ता, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल
Advertisement
trendingNow12606430

घने बालों के लिए नारियल तेल में मिला लें ये हरा पत्ता, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

आजकल अधिकतर लोग हेयर फॉल से परेशान हैं. लंबे और घने बालों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. तेजी से लंबे बालों के लिए आप नारियल तेल में इस हरे पत्ते को डालकर बालों की मसाज कर सकते हैं. 

घने बालों के लिए नारियल तेल में मिला लें ये हरा पत्ता, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

बालों की ग्रोथ के लिए हेयर ऑयल लगाने की सलाह दी जाती है. बालों की अच्छी देखभाल के लिए अधिकतर लोग बाल में तेल लगाना पसंद करते हैं. खासकर नारियल तेल बालों के विकास के लिए अच्छा माना जाता है. नारियल तेल में लॉरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो कि बालों को लंबा बनाने में मददगार है. नारियल तेल में इस हरा पत्ते को मिलाने के बाद लगाने से आपके बाल तेजी से लंबे और घने हो सकता है. 

करी पत्ता 
करी पत्ता का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं करी पत्ता सेहत के साथ-साथ बालों के विकास के लिए भी बेहद जरूरी होता है. करी पत्ता को नारियल तेल में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है जिससे बाल घने और लंबे होते हैं. 

नारियल तेल के फायदे 
नारियल तेल में फैटी एसिड, एंटी बैक्टीरियल और लोरिक एसिड पाया जाता है जो कि बालों को हाइड्रेट करता है जिससे बालों की ड्राईनेस कम होती है. नारियल तेल लगाने से बाल मुलायम रहते हैं. नारियल तेल लगाने से स्कैल्प में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है. 

कैसे बनाएं तेल 
नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें. इस तेल में करी पत्ता को डाल दें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे बालों में लगाकर अच्छे से मालिश करें. बालों की मालिश करने के लिए माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2 बार करी पत्ता और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news