Coconut Oil Benefits: फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण लगाने से स्किन की कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं. इंसान अपने चेहरे पर पड़े हुए डेड स्किन को हटाने के लिए इस मिश्रण का प्रयोग किया जाता है.
Trending Photos
Coconut Oil Benefits: फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण लगाने से स्किन की कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं. इंसान अपने चेहरे पर पड़े हुए डेड स्किन को हटाने के लिए इस मिश्रण का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा इस मिश्रण के जरिए स्किन को भी साफ किया जाता है. दरअसल, जब कोई व्यक्ति इस तेल से अपने चेहरे पर मालिश करता है तो इससे स्किन मॉइस्चराइज हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन सही से होते रहता है. जिस कारण चेहरे पर ग्लो आने के चांस बढ़ जाते हैं.
बालों को सफेद होने से रोके
फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण बालों को सफेद होने से रोकता है. दरअसल, जब हम इस मिश्रण को बालों में लगाते हैं तो इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है. जब बाल को भरपूर पोषण मिलता है तो वह जड़ से मजबूत हो जाता है. जिसके कारण बाल टूटने की समस्या में कमी आती है. साथ ही बाल लंबे, काले और घने होते हैं.
घाव को बढ़ने से रोकता है
वहीं अगर स्किन में घाव हो गया है तो फिटकरी और नारियल तेल के प्रयोग से आप घाव को जल्दी ठीक कर सकते हैं. दरअसल, फिटकरी और नारियस तेल के मिश्रण में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं. इस कारण घाव को जल्दी भरने में मदद मिलती है. इस मिश्रण में एंटी फंगल गुण होता है इस कारण घाव को बढ़ने से रोकता है.
सूजन को करता है कम
इसके अलावा फिटकिरी और नारियल के तेल में कई अन्य तरह के भी गुण पाए जाते हैं जिससे कि स्किन ग्लो तो करता ही है साथ ही साथ स्किन में पैदा हुए सूजन को भी कम करता है. हालांकि, हम अपने पाठकों को सलाह देते हैं कि अगर किसी भी तरह के नुस्खे या उपाय को अपना रहे हैं तो उससे पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें लें.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)