Bone Soup: कभी आपने पिया है हड्डियों का सूप, इस देश के लोग करते हैं ऐसा काम
Advertisement
trendingNow12564096

Bone Soup: कभी आपने पिया है हड्डियों का सूप, इस देश के लोग करते हैं ऐसा काम

Bone Soup: दुनिया में कुछ लोग शाकाहारी होते हैं तो कुछ लोग मांसाहारी होते हैं. लेकिन, अगर मैं आपको कहूं कि कुछ लोग हड्डी का सूप पीते हैं तो आपको सुनकर आश्चर्य जरूर लग सकता है. लेकिन यह सच है. तो चलिए जानते हैं किस देश में रहते हैं ये लोग.

Bone Soup: कभी आपने पिया है हड्डियों का सूप, इस देश के लोग करते हैं ऐसा काम

Bone Soup: दुनिया में कुछ लोग शाकाहारी होते हैं तो कुछ लोग मांसाहारी होते हैं. लेकिन, अगर मैं आपको कहूं कि कुछ लोग हड्डी का सूप पीते हैं तो आपको सुनकर आश्चर्य जरूर लग सकता है. लेकिन यह सच है. यानोमामी जनजाति के लोग हड्डी का सूप पीते हैं. इस जनजाति के लोग दक्षिण अमेरिका के घने जंगलों में रहते हैं.

परिजन की हड्डी का बनाते हैं सूप

इस जनजाति के लोगों के घर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो वह उसके हड्डियों का सूप बनाकर पीते हैं. इसके अलावा यानोमामी जनजाति के लोग आमतौर पर कपड़े नहीं पहनते हैं. चूंकि इस जनजाति के लोग जंगलों में रहते हैं तो इस कारण ये लोग अपना घर भी नहीं बनाते हैं. इनका आशियाना खुले आसमान के नीचे ही होता है.

खास तरीके से बनाते हैं हड्डियों का सूप

हड्डियों के सूप बनाने में खास तरीका अपनाते हैं. जिसमें न सिर्फ हड्डियां बल्कि और भी कई तरह की चीजों को मिलाते हैं. इन लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मृत आत्मा को शांति मिलती है. इसके अलावा यानोमामी जनजाति के लोग किसी की भी मृत्यु होने के बाद उसे आखिरी पड़ाव नहीं बल्कि नए रूप की शुरुआत मानते हैं.

कुछ लोग आज भी खाते हैं कंदमूल

दरअसल, दुनिया में भांति-भांति के लोग होते हैं. ऐसे में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह के लोग अपने तरीके से जीवन यापन करते हैं. हालांकि कुछ लोग कंदमूल खाकर जीवन यापन करता है तो कुछ लोग आज भी मांस पर निर्भर होते हैं.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Trending news