UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 27 अक्टूबर है लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow11396269

UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 27 अक्टूबर है लास्ट डेट

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड -I, साइंटिस्ट बी, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल...

UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 27 अक्टूबर है लास्ट डेट

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. जिसमें सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड -I, साइंटिस्ट बी, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर और ड्रग इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2022 है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि इससे पहले ही आवेदन कर लें. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसका ऑफिशियल नोटिस पढ़ लें.   

कुल पद 
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर भर्ती निकाली है. 

आवेदन के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
1.सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड -I - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

2.साइंटिस्ट बी - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सभी 3 वर्षों के साइंस ग्रेजुएशन के दौरान केमेस्ट्री/फिजिक्स/फोरेंसिक साइंस में रसायन विज्ञान होना चाहिए. या फिर फिजिक्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए.

3.जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भौतिकी/गणित/अनुप्रयुक्त गणित/फोरेंसिक विज्ञान में फिजिक्स या मैथ्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.  

4.असिस्टेंट आर्किटेक्ट - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आर्किटेक्ट के तौर पर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है. 

5.असिस्टेंट प्रोफेसर - इन पदों के लिए कानून या वैधानिक बोर्ड  या भारतीय चिकित्सा के संकाय या परीक्षा निकाय द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद चिकित्सा में डिग्री होनी जरूरी है. 

6.ड्रग इंस्पेक्टर - इन पदों के लिए कानून द्वारा भारत में स्थापित यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी/फार्मास्युटिकल साइंस/मेडिसिन में डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं. 

Trending news