Anganwadi Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow11337036

Anganwadi Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल

Anganwadi Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. बता दें कि इसके तहत लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. 

Anganwadi Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल

UP Anganwadi Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. पिछले कुछ समय से आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती का इंतजार कर रही फीमेल कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. बता दें कि इसके तहत लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. यूपी सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए 5 सितंबर 2022 को ऑफिशियल तौर पर जानकारी साझा की गई है. इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा करीब 52 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स की भर्ती दो माह में की जानी है. 

कुल वैकेंसी
यूपी में आंगनबाड़ी वर्कर्स के 1,89,836 पद हैं. इनमें से करीब 52 हजार रिक्त खाली हैं. ये पद आंगनबाड़ी वर्कर्स की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष के पूरा होने, देहांत होने या अन्य कारणों रिक्त हैं. वहीं,  2012 के बाद से बड़े पैमाने पर भर्ती न होने के चलते आंगनबाड़ी वर्कर्स के पद खाली हैं.

इन बातों पर किया जा रहा विचार
आमतौर पर आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए योग्यता हाई स्कूल होती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट पास किए जाने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही अभ्यर्थियों की आयु तय कट-ऑफ डेट पर 21 से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

साथ ही अभ्यर्थियों को उस स्थान का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन किया जा रहा हैं. हालांकि, इस भर्ती को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल के लिए अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा रिलीज किए जाने वाले ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2022 का इंतजार करना होगा. 

जानें कितना मिलेगा वेतन
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को  4000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. जबकि, केंद्र सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही हर माह 400 रुपये मोबाइल रिचार्ज के लिए सहायता राशि दी जाएगी.

Trending news