TSPSC Recruitment 2022: महिला विकास विभाग में निकली वैकेंसी, साइंस ग्रेजुएट्स करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11344593

TSPSC Recruitment 2022: महिला विकास विभाग में निकली वैकेंसी, साइंस ग्रेजुएट्स करें आवेदन

TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग में एक्सटेंशन ऑफिसर (पर्यवेक्षक) ग्रेड- I  के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स टीएसपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

TSPSC Recruitment 2022: महिला विकास विभाग में निकली वैकेंसी, साइंस ग्रेजुएट्स करें आवेदन

TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग में 181 पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग में एक्सटेंशन ऑफिसर (पर्यवेक्षक) ग्रेड- I  के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स टीएसपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इन पदों पर के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी www.tspsc.gov.in इस लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं,  TSPSC Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

आखरी तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2022 है. 

वैकेंसी डिटेल
महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग में कुल 181 पदों पर भर्ती निकाली गई है.  

विस्तार अधिकारी (पर्यवेक्षक) ग्रेड- I के लिए जरूरी योग्यता
1.गृह विज्ञान (Home Science)/सामाजिक कार्य (Social Work)  में स्नातक की डिग्री, समाजशास्त्र (Sociology) में डिग्री
2.बी.एससी. ऑनर्स - खाद्य विज्ञान और पोषण (Food Science & Nutrition)
3.बी.एससी. - खाद्य और पोषण (Food & Nutrition), वनस्पति विज्ञान (Botany)/प्राणीशास्त्र और रसायन विज्ञान (Zoology & Chemistry)/जैव -रसायन विज्ञान (Bio – Chemistry)
4.बी.एससी. - एप्लाइड न्यूट्रिशन एंड पब्लिक हेल्थ, बॉटनी (Applied Nutrition & Public Health, Botany)/जूलॉजी & रसायन शास्त्र (Zoology & Chemistry)
5.बी.एससी. - नैदानिक ​​पोषण और आहार विज्ञान ( Clinical Nutrition & Dietetics), वनस्पति विज्ञान (Botany)/प्राणीशास्त्र और रसायन शास्त्र (Zoology &Chemistry)
6.बीएससी - एप्लाइड न्यूट्रिशन (Applied Nutrition), बॉटनी (Botany)/ जूलॉजी एंड केमिस्ट्री (Zoology & Chemistry)/जैव - रसायन विज्ञान(Chemistry)
7.बी.एससी. - खाद्य विज्ञान और गुणवत्ता नियंत्रण (Food Sciences & Quality Control), जूलॉजी (Zoology)/वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान (Botany & Chemistry)/ जैविक रसायन विज्ञान (Biological Chemistry)
8.बी.एससी. - खाद्य विज्ञान और प्रबंधन (Food Sciences & Management), वनस्पति विज्ञान (Botany) /प्राणीशास्त्र और रसायन विज्ञान Zoology & Chemistry)/ जैविक रसायन विज्ञान (Biological Chemistry)
9.बी.एससी. - खाद्य प्रौद्योगिकी और पोषण (Food Technology & Nutrition), वनस्पति विज्ञान (Botany)/ प्राणीशास्त्र और रसायन शास्त्र (Zoology & Chemistry)
10. बी.एससी. - खाद्य प्रौद्योगिकी और प्रबंधन (Food Technology & Management), वनस्पति विज्ञान (Botany)/जूलॉजी और केमिस्ट्री (Zoology & Chemistry)/बायो - केमिस्ट्री (Bio – Chemistry)

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना चाहिए.रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को  280 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे.

जानें कितना मिलेगा चयनित अभ्यर्थियों को वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों  को 35,720 - 1,04,430 रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.

सेलेक्शन प्रोसेस
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटीटी) होगी या फिर ऑफलाइन ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Trending news