JKPSC PO Bharti 2022: प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11380356

JKPSC PO Bharti 2022: प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

JKPSC PO Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जम्मू-कश्मीर गृह विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 अक्टूबर से की जाएगी. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

JKPSC PO Bharti 2022: प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

JKPSC PO Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission) ने जम्मू-कश्मीर गृह विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (Prosecuting Officer) के कुल 120 पदों को भरा जाना है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 अक्टूबर 2022 से की जाएगी. इस भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल दे रहे हैं.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर के कुल 120 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.

भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2022 से शुरू हो जाएंगे. 
आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2022 है. 
एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो 6 से 8 नवंबर 2022 तक खुली रहेगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कानून में ग्रेजुएशन डिग्री की योग्यता मांगी गई है.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्ल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैंटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकशन फीस 500 रुपये है.

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन 3 स्टेज एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में प्रीलिम्स आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तीसरे चरण में इन दोनों एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का पर्सनैलिटी टेस्ट लिया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करें.
2.अब वेबसाइट पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4.इसके बाद सभी जरूरी डिटेल दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
5.अब अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन फीस जमा करें.
6.आवेदन प्रक्रिया पूरी करके एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news