Edit Window: RSMSSB CET के फॉर्म में कैंडिडेट्स आज से कर सकते हैं करेक्शन, जानें कब तक ओपन रहेगी विंडो
Advertisement
trendingNow11526224

Edit Window: RSMSSB CET के फॉर्म में कैंडिडेट्स आज से कर सकते हैं करेक्शन, जानें कब तक ओपन रहेगी विंडो

RSMSSB CET Edit Window: आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आज से एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 22 जनवरी तक ओपन रहेगी.

Edit Window: RSMSSB CET के फॉर्म में कैंडिडेट्स आज से कर सकते हैं करेक्शन, जानें कब तक ओपन रहेगी विंडो

Rajasthan Govt Jobs Common Eligibility Test: आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएट लेवल) 2022 के कैंडिडेट्स के लिए आज, 13 जनवरी 2023 से एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर अपना आवेदन में सुधार कर सकेंगे.  

कब तक कर सकेंगे करेक्शन
अभ्यर्थियों के पास आवेदन फॉर्म में संपादन के लिए 13 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक का समय है. बोर्ड ने कहा कि इस समय-सीमा के बाद किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी.

आवेदन फीस
संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क 300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. 

कैंडिडेट्स कर सकेंगे ये संशोधन
बता दें कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, माता/पिता के नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और हस्ताक्षर आदि को छोड़कर अन्य डिटेल्स जैसे श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति इत्यादि में सुधार कर सकते हैं.

वहीं, कैंडिडेट के नाम, माता/पिता के नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, लिंग, फोटो एवं हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन के लिए चयन होने की स्थिति में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय ही विचार किया जाएगा. 

आवेदकों की इन पदों पर होगी भर्ती
आरएसएमएसएसबी ग्रेजुएट सीईटी परीक्षा पटवारी, सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंटेंट और प्लाटून कमांडर समेत विभिन्न रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाती है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा 2022 के लिए 21 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. बोर्ड द्वारा ग्रेजुएट लेवल के लिए आरएसएमएसएसबी सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी 2023 को किया गया था. 

Trending news