Trending Photos
Amarinder Singh Joins BJP: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सोमवार (19 सितंबर, 2022) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और कहा कि यह उनके लिए उस पार्टी में जाने का समय है जो देश के हितों और सुरक्षा की देखभाल कर रही है. पूर्व कांग्रेस नेता ने अपनी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भगवा पार्टी में विलय कर दिया. वयोवृद्ध नेता केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रिजिजू के साथ-साथ पंजाब के कई नेताओं की उपस्थिति में दिल्ली में अपने मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. उनके बेटे रणिंदर सिंह और बेटी जय इंदर कौर भी भगवा खेमे में शामिल हो गए.
भाजपा में आते ही कांग्रेस पर बरसे कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब समय देश के लिए कुछ करने का है. हमने कांग्रेस को देखा है, अब उस पार्टी के पास जाने का समय है जो देश और अपनी सुरक्षा के लिए इतना कुछ कर रही है. यहां आकर खुशी हो रही है.
Happy to share that @plcpunjab today merged with @BJP4India in the presence of Union ministers @AmitShah, @nstomar, @KirenRijiju and BJP national president @JPNadda Ji.
Will continue to work for the betterment of Punjab. Jai Hind pic.twitter.com/H9Poy1Ggc3
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 19, 2022
पत्नी पर सवाल का दिया ये जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या पटियाला से कांग्रेस सांसद उनकी पत्नी परनीत कौर भी भाजपा में शामिल होंगी? इसके जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि क्या पत्नी के लिए वह करना जरूरी है जो पति कर रहा है.
Former Punjab CM Shri @capt_amarinder joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/UURLEy51Q2
— BJP (@BJP4India) September 19, 2022
कैप्टन ने अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात
कैप्टन के साथ, पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी, पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरचंद कौर, हरिंदर सिंह थेकेदार, प्रेम मित्तल और मजदूर नेता केवल सिंह भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. अमरिंदर सिंह के पूर्व सलाहकार बीआईएस चहल भी भगवा पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद में सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)