Delhi Airport पर हालात सामान्य होने में लग जाएंगे इतने दिन? ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11485791

Delhi Airport पर हालात सामान्य होने में लग जाएंगे इतने दिन? ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

Delhi Airport News: सिंधिया ने कहा, ‘किसी ने शीतकालीन त्योहार की छुट्टियों के लिए इतनी भीड़ का अनुमान नहीं लगाया था'. उन्होंने कहा कि उन बाधाओं को दूर करने के प्रयास किए गए हैं जिनके कारण एयरपोर्ट पर अराजकता रही.

(साभार @MoCA_GoI)

IGI Airport Delhi: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य होने में सात से दस दिन लगेंगे. उन्होने कहा कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ 'अप्रत्याशित' थी और उन बाधाओं को दूर करने के प्रयास किए गए हैं जिनके कारण एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों में अराजकता रही.

बता दें मंगलवार को कई एयरलाइंस ने यात्रियों से फ्लाइट के समय से तीन से चार घंटे पहले पहुंचने को कहा था. इंडिगो ने अपने यात्रियों को घरेलू प्रस्थान के लिए कम से कम 3.5 घंटे पहले आने और सुचारू सुरक्षा जांच के लिए केवल एक सामान ले जाने के लिए कहा. वहीं एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से चार घंटे पहले आने को कहा.

इतनी भीड़ का अनुमान नहीं लगाया था
सिंधिया ने कहा, ‘किसी ने शीतकालीन त्योहार की छुट्टियों के लिए इतनी भीड़ का अनुमान नहीं लगाया था. यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों की मांग और एयरलाइंस द्वारा आपूर्ति के बीच एयरपोर्ट को एक सहज और कुशल सेवा प्रदान करनी होती है. यह प्रदान करना एयरपोर्ट संचालक की जिम्मेदारी है. मैंने इस बारे में सभी एयरपोर्ट के संचालकों के साथ बैठक की.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अड़चनें एंट्री गेट से शुरू होकर सुरक्षा चौकियों तक पहुंच गईं. इसके लिए उन्होंने कुछ आपातकालीन उपाय सुझाए हैं, जिनमें गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना और एक केंद्रीय नियंत्रण शामिल है, जो कम से कम भीड़ के साथ यात्रियों को गेट तक पहुंचाएगा.

और क्या कहा सिंधिया ने?
सिंधिया ने कहा, ‘यदि गेट नंबर 6 पर 20 मिनट और गेट नंबर 11 पर केवल 2 मिनट की प्रतीक्षा है, तो इसे तुरंत स्विच किया जाना चाहिए. इसे भी डिस्प्ले स्क्रीन पर लगाया जाना चाहिए. एयरपोर्ट ऑपरेटर के साथ मेरी चर्चा के बाद अब यही कुछ किया जा रहा है.’

एयरपोर्ट के अंदर चेक प्वाइंट्स की संख्या 11 से बढ़ाकर 20 की जाएगी. आज की स्थिति में 17 प्वाइंट्स हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने सभी अनावश्यक बैरिकेड्स भी हटा दिए हैं.‘

सिंधिया ने कहा, ‘अगले 7-10 दिनों में चीजें बेहतर होंगी क्योंकि ये नए उपाय भी पूरी तरह से लागू किए गए हैं. हमें सभी एयरलाइंस के साथ भी समन्वय स्थापित करने की जरूरत है और इसलिए कार्यान्वयन में कुछ दिन लगेंगे.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news