चक्रवाती तूफान की हर स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नजर रख रही हैं.
Trending Photos
कोलकाता: समय के साथ शक्तिशाली हो रहे चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 'अम्फान' के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दिघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है. चक्रवाती तूफान की हर स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नजर रख रही हैं.
मौसम विभाग की अनुमान है कि चक्रवात की रफ्तार कम होने पर वह जमीन से टकराएगा. इस दौरान उसकी रफ्तार 155-165 किमी प्रति घंटा से 185 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) राज्य सचिवालय नाबाना में बनाए गए कंट्रोल रूम में आज (20 मई) रात भर रहेंगी. जब तक कि चक्रवात जमीन से टकरा नहीं जाता.
ये भी पढ़ें: सावधान! आज कोहराम मचा सकता है सुपर साइक्लोन AMPHAN, पीछे छोड़ जाता है तबाही
सीएम ममता ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) के मद्देनजर राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है.
सीएम ममता ने आगे कहा, 'मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों के अनुसार, अम्फान चक्रवात अन्य चक्रवातों की तुलना में काफी शक्तिशाली है. ऐसा माना जाता है कि यह आइला, बुलबुल और अन्य चक्रवातों की तुलना में ज्यादा भयंकर है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे चक्रवात आने तक घर के अंदर और सुरक्षित क्षेत्रों में रहें. कृपया समुद्र तट क्षेत्रों के करीब न जाएं. सभी जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि तटीय इलाकों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. उनसे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है.