UP में दूसरे चरण का और पूरे उत्तराखंड का मतदान आज, EVM में कैद होगा इन द‍िग्‍गजों का भाग्‍य
Advertisement

UP में दूसरे चरण का और पूरे उत्तराखंड का मतदान आज, EVM में कैद होगा इन द‍िग्‍गजों का भाग्‍य

चुनाव का यह चरण सभी दलों के लिए अहम है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. आइए जानें कि किन सीटों पर टिकीं हैं सभी की निगाहें.

UP में दूसरे चरण का और पूरे उत्तराखंड का मतदान आज, EVM में कैद होगा इन द‍िग्‍गजों का भाग्‍य

नई दिल्ली: 5 राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. सोमवार को उत्तराखंड की सभी सीटों और UP विधान सभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव का यह चरण सभी दलों के लिए अहम है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.

  1. उत्तराखंड में सोमवार को होगा मतदान
  2. कई दिग्गजों की साख दांव पर
  3. UP में भी दूसरे चरण का चुनाव

उत्तराखंड में कांटे का मुकाबला 

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां तीसरी ताकत के रुप में आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. यहां विधान सभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कोरोना के कारण उत्तराखंड में भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. उत्तराखंड में एक ही दिन में सभी सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. 

उत्तराखंड के दिग्गज कैंडिडेट

  • पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी- खटीमा)

  • हरीश रावत (कांग्रेस-लालकुआं)

  • यशपाल आर्य (कांग्रेस- बाजपुर)

  • रामशरण नौटियाल (बीजेपी- चकराता) 

  • सतपाल महाराज (बीजेपी-चौबुट्टखल)

  • सुबोध उनियाल (बीजेपी-नरेंद्रनगर)

  • प्रीतम सिंह (कांग्रेस-चकराता)

  • रेखा आर्या (बीजेपी- सोमेश्वर)

  • मदन कौशिक (बीजेपी-हरिद्वार)

  • धन सिंह रावत (बीजेपी-श्रीनगर) 

  • अनुकृति गुसाईं (कांग्रेस-लैंसडाउन)

उत्तराखंड का चुनावी हाल

साल 2017 में 65.60 फीसदी वोट पड़े थे. जबकि 2012 में 66.85 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था. 2007 में सिर्फ 59.50% वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया था. राज्य बनने के बाद 2002 में हुए पहले चुनाव में भी उम्मीद से कम 54.34% वोट पड़े थे.

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने SP पर साधा निशाना, बोले- समाजवाद की बात करने वाले अब खोटे सिक्के हो गए

 

UP चुनाव का दूसरा चरण

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सोमवार को 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

दूसरे चरण की महत्वपूर्ण सीटें

वैसे तो दूसरे चरण के तहत पश्चिमी यूपी के 9 ज‍िलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, लेक‍िन कुछ व‍िधान सभा सीटें चुनाव से पूर्व ही हॉट सीट बनी हुई हैं. ज‍िसमें नकुड़, चंदौसी, स्वार, टांडा, रामपुर और शाहजहांपुर शाम‍िल है. इन सीटों पर खड़े उम्‍मीदवार यूपी के राजनीत‍ि के स‍ियासी सूरमा रहे हैं. आइए जानें क‍ि इस चरण में क‍िसकी प्रत‍िष्‍ठा दांव पर है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, 'लड़कियों को पर्दे में नहीं रखते इसलिए होते हैं ज्यादा रेप'

UP के दूसरे चरण में इन दिग्गजों पर टिकीं सबकी निगाहें

  • सुरेश खन्‍ना (BJP- शाहजहांपुर)

  • आजम खान (SP- रामपुर)

  • अब्‍दुला आजम खान (SP- स्वार)

  • धर्म सिंह सैनी (SP- नकुड़)

  • गुलाब देवी (BJP- चंदौसी)

  • धर्मपाल सिंह (BJP- आंवला) 

  • महबूब अली (SP- अमरोहा) 

LIVE TV

Trending news