Journalist Angad Singh: IGI एयरपोर्ट पर लैंड हुआ ये शख्स, तुरंत मिला न्यूयॉर्क का रिटर्न टिकट, मां ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11319785

Journalist Angad Singh: IGI एयरपोर्ट पर लैंड हुआ ये शख्स, तुरंत मिला न्यूयॉर्क का रिटर्न टिकट, मां ने कही ये बात

Who is Angad Singh: अंगद सिंह ने भारत में कोविड-19 महामारी और निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर ‘डॉक्युमेंट्री’ की सीरीज बनाई थी. सिंह को वापस भेजे जाने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. 

Journalist Angad Singh: IGI एयरपोर्ट पर लैंड हुआ ये शख्स, तुरंत मिला न्यूयॉर्क का रिटर्न टिकट, मां ने कही ये बात

Journalist Angad Singh Deported: अमेरिकी पत्रकार अंगद सिंह को बुधवार रात दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद वापस न्यूयॉर्क भेज दिया गया. सिंह की मां गुरमीत कौर ने एक फेसबुक पोस्ट में यह दावा किया. सिंह की मां कौर के अनुसार वह निजी यात्रा पर भारत आए थे. अंगद सिंह ने ‘वाइस’ न्यूज के लिए एशिया केंद्रित 'डॉक्युमेंट्री' बनाई थी. 

उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा अमेरिकी नागरिक है. वह 18 घंटे की यात्रा कर दिल्ली पहुंचा था, जहां से उसे पंजाब जाना था. लेकिन उसे अगली फ्लाइट में बिठाकर वापस न्यूयॉर्क भेज दिया गया.' कौर ने दावा किया, 'उन्होंने कोई कारण नहीं बताया. लेकिन हम जानते हैं कि उनकी पुरस्कार जीतने वाली पत्रकारिता से डरकर ऐसा किया गया है.'

सिंह ने भारत में कोविड-19 महामारी और निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर ‘डॉक्युमेंट्री’ की सीरीज बनाई थी. सिंह को वापस भेजे जाने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

सिंह के परिवार के मुताबिक, पत्रकार ने बुधवार रात 8.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया और तीन घंटे के भीतर उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया. सिंह की मां ने कहा, 'मेरा बेटा 6 फीट 5 इंच लंबा है. लंबी फ्लाइट्स के कारण उसकी कमर में दर्द हो जाता है. मैं लेटना चाहता होगा. एक सिख होना आसान नहीं होता. सच बोलने की एक कीमत होती है. '

अंगद सिंह सीएए और शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भी डॉक्युमेंट्री बना चुके हैं. उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'सरकार जरूर डॉक्युमेंट्री से बहुत ज्यादा निराश होगी. हाल ही में दलितों पर एक डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए उसने वीजा मांगा था लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया. अब वह एक निजी यात्रा पर परिवार से मिलने आ रहा था.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news