तौबा-तौबा गाने पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत, डांस से बांध दिया समां, वीडियो देख कहेंगे- दिल जीत लिया
Advertisement
trendingNow12495275

तौबा-तौबा गाने पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत, डांस से बांध दिया समां, वीडियो देख कहेंगे- दिल जीत लिया

US Ambassador Eric Garcetti Dance: कई एक्स यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी राय भी रखी. एक यूजर ने लिखा, 'यह अद्भुत है. जब विदेशी आपकी संस्कृति को अपनाते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. दिवाली वैश्विक त्योहार बन गया है.'

तौबा-तौबा गाने पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत, डांस से बांध दिया समां, वीडियो देख कहेंगे- दिल जीत लिया

Diwali 2024: देश के साथ ही दुनियाभर में रोशनी के त्योहार दिवाली की धूम है. इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'तौबा-तौबा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सामने आया मस्ती भरा वीडियो दिल्ली स्थित दूतावास का है, जहां दिवाली समारोह का जश्न चल रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोकप्रिय हिंदी गाने 'तौबा- तौबा' की धुन पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी जमकर डांस कर रहे हैं. एरिक का पिछले साल भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आए थे.

वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में 1.5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और यह वायरल हो गया. यह वीडियो न्यूज एजेंसी  ANI ने जारी किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली में दूतावास में दिवाली समारोह के दौरान लोकप्रिय हिंदी गाने ‘तौबा, तौबा’ की धुन पर नाचते हुए.' कई एक्स यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी राय भी रखी. एक यूजर ने लिखा, 'यह अद्भुत है. जब विदेशी आपकी संस्कृति को अपनाते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. दिवाली वैश्विक त्योहार बन गया है.'

पिछले साल गार्सेटी ने अमेरिकी दूतावास में दिवाली के जश्न के दौरान हिट गाने 'छैयां छैयां' पर डांस किया था. छैयां-छैयां गाना 1998 में आई फिल्म दिल से का था. ट्रेन के ऊपर फिल्माए गए गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. 'तौबा तौबा' 2024 में आई हिंदी फिल्म 'बैड न्यूज' का है. 

गाने को करण औजला ने लिखा है. फिल्म का संगीत भी इन्होंने ही दिया है. फिल्म के गाने पर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का एक-एक स्टेप काफी पसंद किया गया था. गाना रिलीज होते ही लोकप्रिय हो गया और देखते ही देखते हर पार्टी की जान बन गया. प्रशंसकों से इस गाने को खूब प्रशंसा मिली. 'तौबा-तौबा' साल के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक बन गया. 'बैड न्यूज' फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. कॉमेडी फिल्म में विक्की कौशल के साथ मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news