'PDA की ताकत से डर गई BJP', योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर गरजे अखिलेश
Advertisement
trendingNow12495215

'PDA की ताकत से डर गई BJP', योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर गरजे अखिलेश

Akhilesh Yadav Attack Yogi Adityanath: अखिलेश यादव ने बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर कहा, 'यह नारा पीडीए के डर की वजह से लाया गया है...इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा. बीजेपी ऐसे नारे इसलिए दे रही है क्योंकि वह पीडीए की बढ़ती ताकत से डर गई है.'

'PDA की ताकत से डर गई BJP', योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर गरजे अखिलेश

UP Bypolls: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हमला बोला है. यूपी उपचुनाव से पहले सूबे का सियासी पारा वैसे भी गरम है. दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने को लेकर पूरी जान झोंके हुए हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर कहा, 'यह नारा पीडीए के डर की वजह से लाया गया है...इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा. बीजेपी ऐसे नारे इसलिए दे रही है क्योंकि वह पीडीए की बढ़ती ताकत से डर गई है.'

हरदोई में उपचुनावों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी राज्य की उपचुनावों की सारी 9 सीटें हारेगी. उनकी (बीजेपी) की स्ट्रैटजी साफ है. पहले किसी पर इल्जाम लगाओ और बाद में मीडिया के जरिए उसकी इमेज की धज्जियां उड़ा दो.' सपा चीफ ने कहा, 'बीजेपी नई नौकरियां पैदा नहीं कर पा रही है. महंगाई बढ़ रही है. ये लोग वक्त-वक्त पर कानून की धज्जियां उड़ाते रहते हैं.'

'नौजवानों को नहीं मिल रही नौकरी'

अखिलेश ने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है और विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. सपा की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं और वह पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जिस निर्दयता से भाजपा सरकार की निरंकुश पुलिस ने निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज किया और उनकी पिटाई की, वह बेहद निंदनीय है.

बयान के मुताबिक यादव ने भाजपा सरकार पर किसी की सगा नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फंसाने वाली पार्टी है और भाजपा के लोग खुद जानते हैं कि उनकी पार्टी लोगों को फंसाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई हैं इसीलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई है. यादव आज हरदोई दौरे पर थे.

सभी 9 सीटें हारेगी बीजेपी

उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है और सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी नौ सीट हारने जा रही है. सपा प्रमुख ने महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हर वर्ग के परेशान और त्रस्त होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है, उसके बाद भी जनता भाजपा को सभी सीट पर हराएगी.

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अदालत के कमरे में पुलिस ने वकीलों को घेर कर हिंसक व्यवहार किया जिससे कई वकीलों को गंभीर चोटें आई हैं. यादव ने कहा है कि जब पुलिस प्रशासन वकीलों के साथ इतना बेरहमी के साथ पेश आ रहा है तो आम जनता के साथ उसका व्यवहार और आचरण कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस लोगों की मदद के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है और उसने न्याय तंत्र की मर्यादा को भी चकनाचूर कर दिया है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news