उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी, बीते 24 घंटे में 37 IAS अफसरों, 58 PCS अफसरों का तबादला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand618855

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी, बीते 24 घंटे में 37 IAS अफसरों, 58 PCS अफसरों का तबादला

बुधवार को 22 IAS और 28 PCS अफसरों के तबादले के बाद गुरुवार को 30 सीनियर PCS अफसरों का तबादला कर दिया गया.

 

गुरुवार को 15 IAS और 30 सीनियर PCS अफसरों का तबादला कर दिया.

लखनऊ: नए साल में उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी है. योगी सरकार ने बुधवार को 22 IAS और 28 PCS अफसरों के तबादले के बाद गुरुवार को 15 IAS और 30 सीनियर PCS अफसरों का तबादला कर दिया.

गुरुवार को जारी तबादला सूची के तहत रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी आगरा बने सचिव पर्यटन संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य विभाग, जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय से प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं महानिदेशक पर्यटन विभाग हटा.

वहीं, विजय विश्वास पंत जिलाधिकारी कानपुर नगर बनी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मिशन निदेशक एनएचएम, संजय गोयल प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने विशेष सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त. सूर्यपाल गंगवार विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग बने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड.

सुरेंद्र सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री को विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार, अनुपम शुक्ला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, अमित पाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़.

प्रथमेश कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर बने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, पुलकित गर्ग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत बने मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर, शशांक त्रिपाठी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रायबरेली बने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, ब्रह्मदेव राम तिवारी निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश बने जिलाधिकारी कानपुर, किंजल सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बने निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, प्रभु नारायण सिंह उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण बने जिलाधिकारी आगरा,  शिवाकांत द्विवेदी प्रबंध निदेशक पीसीएफ बने उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण.

30 सीनियर PCS अफसरों का तबादला

गुरुवार को सरकार द्वारा जारी की गई 30 सीनियर PCS अफसरों की तबादला सूची के तहत राकेश सिंह एडीएम वित्त गोंडा बनाए गए हैं. वहीं वंदना त्रिवेदी सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा बनाई गई. सुशील श्रीवास्तव सीआरओ गाजीपुर, जगदम्बा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाए गए.

वहीं, अरुण कुमार सिंह-2 सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत बनाए गए हैं. भानू प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर बने, प्रकाश गुप्ता सीडीओ गाजीपुर बनाए गए. तो वहीं एपी सिंह एडीएम प्रशासन लखनऊ बने. गिरिजेश कुमार चौधरी एडीएम शाहजहांपुर बनाया गया है.

एसए सिद्दीकी को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मेरठ का जिम्मा, अशोक कुमार मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद, श्रद्धा शाण्डिल्यायन अपर नगर आयुक्त मेरठ बनाई गई. उधर, सुशील प्रताप सिंह सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बने गए. उधर, अभय कुमार मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, पंकज कुमार वर्मा एडीएम अम्बेडकरनगर, सुरेश कुमार सोनी सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर बनाए गए.

देवी दयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव को अपर आयुक्त अयोध्या बनाया गया. हिमांशु कुमार गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर, जग प्रसाद एडीएम एलओ अयोध्या बनाए गए. वहीं, चंदन कुमार पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनाए गए. राम सिंह वर्मा सीडीओ मऊ बनाए गए.

शैलेश कुमार मिश्रा ADM वित्त, राजस्व भदोही. वहीं, उमाशंकर को सिटी मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर बनाया गया. योगेंद्र कुमार उप आवास आयुक्त आगरा बने, एके श्रीवास्तव ADM वित्त, राजस्व कासगंज, सुरेंद्र सिंह-2 सिटी मजिस्ट्रेट बांदा बने.
उमेश चंद्र उपाध्याय ADM न्यायिक बुलंदशहर बने तो वहीं गजेंद्र कुमार एडीएम वित्त, राजस्व कन्नौज बनाए गए. जंग बहादुर यादव-2 सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई बनाए गए.

बुधवार को 22 IAS अफसरों का हुआ तबादला

सरकार द्वारा बुधवार को जारी तबादला सूची के अनुसार गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़ और गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट बनाए गए हैं. मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया है, जबकि पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव, आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन बनाए गए हैं और बीना मीना को खनन विभाग हटा कर महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी है. स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा.
शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त, सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन और प्रांजल यादव का तबादला निरस्त किया गया है. वह राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे.
जैकब बनीं खनन सचिव

इसके साथ ही रौशन जैकब सचिव खनन बनीं हैं. वह निदेशक खनन भी रहेंगी. प्रमुख सचिव नमामि गंगे लघु सिंचाई अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा, अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज, दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम, गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर बनाए गए हैं.
अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार वापस

अराधना शुक्ला से नोएडा और अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद को बरेली के नगर निगम के नगर आयुक्त, दिनेश कुमार को सिंचाई विभाग के विशेष सचिव, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह को गोरखपुर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और गोण्डा के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार को आगरा मंडल के अपर आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. बरेली के नगर आयुक्त के. सैमुअल पाल एन ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास अधिकारी के परियोजना प्रशासक बनाए गए हैं.

सिद्घार्थनगर की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता कपूर को गोरखपुर की मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.

1 जनवरी को किया गया था 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

अविनाश सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, रामनिवास शर्मा को विशेष सचिव गृह विभाग, ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी बदायूं, बृजनाथ यादव को अपर आयुक्त मुरादाबाद, रामसहाय यादव को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, अमृत लाल बिंद को मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया, हरिकेष चौरसिया को विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग, अवनीश सक्सेना को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ, वैभव मिश्रा को अपर जिलाधिकारी विरा लखनऊ, खेमपाल सिंह को अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, विवेक कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अजय कुमार सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी, श्यामलता आनन्द को नगर आयुक्त बरेली, सतीश कुमार दूबे को मुख्य प्रधान प्रबंधन उप्र राज्य सड़क परिवहन विभाग, सोबरन सिंह को अपर निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय, धर्मेन्द्र सिंह को संयुक्त विभाग बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, अनिल यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व विभाग, राकेश कुमार द्वितीय को अपर जिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव, रिंकी जायसवाल को उपनिदेशक मण्डी परिषद मुख्यालय लखनऊ, प्रियंका सिंह को उपसचिव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रत्नप्रिया को नगर आयुक्त प्रयागराज, सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, आलोक कुमार को अपर प्रबंधन निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ, शेरी को उप आवास आयुक्त मेरठ, प्रदीप कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहारनपुर, महेन्द्र मिश्रा को उपभूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, गौरव वर्मा को विशेष सचिव वन विभाग और धीरेन्द्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल बनाया गया है.

Trending news