गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा की वजह से 3 भाइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है की सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन अन्य लोगों की मौत भी हुई है. 21 वर्षीय अभय सिंह और 19 वर्षीय आदर्श सिंह दोनो सगे भाई थे वही उस सड़क हादसे में उनके संग उनके चचेरा मामा के बेटे सूरज सिंह का भी मौके पर निधन हो गया.
Trending Photos
गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा की वजह से 3 भाइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है की सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन अन्य लोगों की मौत भी हुई है. 21 वर्षीय अभय सिंह और 19 वर्षीय आदर्श सिंह दोनो सगे भाई थे वही उस सड़क हादसे में उनके संग उनके चचेरा मामा के बेटे सूरज सिंह का भी मौके पर निधन हो गया.
नवाबगंज से वापस आते हुए दोनो संगे भाईयों ने सोचा की वो रास्ते में लौटते समय अपने परसापुर के पास रहने वाले चचेरे मामा से मिलकर आते है जिनसे मिले हुए बहुत समय हो गया है. वहा पहुचने के बाद वो अपने चचेरे मामा के बेटे से मिले और उससे बातचीत करने लगो, उस ही समय ये भीषण सड़क हादसा हुआ जिसकी वजह से परिवार ने एक ही दिन में अपने दोनो जवान बेटे को खो दिया. ये हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसापुर के पास हुआ जिसकी ख़बर पुलिस को कर दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.
परिवार पर तो मानो मुसिबतो का पहाड़ टुट पड़ है जिन्होने अपने जवान बेटो को खो दिया, ये हादसा गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर हुआ. सुत्रों से बात कर के ये पता चला कि तीनों भाई गोंडा ती तरफ से अयोध्या जा रही थे, वहीं एक एंडवेर कार ने तीनों लोगों को रौंदा और मोका-ए-वारदात से फरार हो गए. परिवार से जब पुछा गया कि वो वहा क्यों गए थे? तो परिवार ने बताया कि वो नवाबगंज फॉर्म ऑनलाइन करवाने गए थे.