PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है, प्रधानमंत्री तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे है. इस दौरान बड़े दिग्गज मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
पीएम मोदी जब नामांकन करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे.
नामांकन करने से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन की पूजा-अर्चना की. फिर इसके बाद वह काल भैरव के दर्शन के लिए निकले.
प्रधानमंत्री सुबह अस्सी घाट से निकलकर काल भैरव मंदिर पहुंचे. काशी के कोतवाल के दर्शन, पूजन कर उनकी अनुमति और आशीर्वाद लिया.
वाराणसी में काल भैरव मंदिर एक महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान है, जो सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद हैं.
पंडित गणेश्वर शास्त्री,बैजनाथ पटेल ,लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर
नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. अबकी बार यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
सोमवार को पीएम मोदी ने काशी में भव्य रोड शो निकाला. इस रोड शो में यूपी और काशी की सांस्कृतिक झलक दिखी. प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं.
खासतौर पर वाराणसी की. पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं आवाज और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया रहा है. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं दूसरे यंत्र राग छोड़ रहे हैं. काशी के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चारक भी दिखाई दे रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी आखिरी चरण में वाराणसी में एक जून को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे.