Uttarkashi: उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र में हर तीसरे साल गुरु चौरंगी नाथ मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी 5 गाँव मे इस मेले का भव्य आयोजन किया गया. 5दिन तक चलने वाले इस मेले के समापन दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे. मेले का प्रमुख आकर्षण हलवा देवता का अवतरित होकर हलवा खाना रहा. देर शाम को भेटियारा में हलवा देवता के पश्वा पर देवता के अवतरित होने से मंदिर प्रांगण में रखा 7 किलो से भी ज्यादा हलवा देवता कुछ पल में ही चट कर गया.