Varanasi/Dinesh Mishra: वाराणसी में फोरलेन सड़क निर्माण के बीच आड़े आ रहे थाने पर सीएम योगी का बुलडोजर चला. वाराणसी के लोहता में जहां साड़ी बुनकरी का बड़ा कारोबार है तंग सड़क के चलते बाहर से आने वाले कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब जब बाजार में मौजूद अतिक्रमण को जमींदोज कर फोर लेन का रोड बनाया जा रहा है तो फोर लेन में बाधक बन रहे आधे सड़क पर मौजूद थाने पर बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन की कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं.