UP Survey Video: सम्भल के बाद अब पूरे यूपी में भी सालों से बंद पौराणिक मंदिर, ऐतिहासिक इमारतें जोकि 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. उनको सरंक्षण करने का काम किया जाएगा. ASI ने अभी तक जो सर्वे किया है, उसमें अभी तक लगभग 310 धरोहर मिली है. जिसमें मंदिर,मठ, प्राचीन इमारतें शामिल हैं, लेकिन खास बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा संख्या मंदिरों की है. जिनका जीर्णोद्धार किया जाना है. पूरे यूपी में लगभग 200 से ज्यादा ऐसे मंदिरों की खोज की गई है, जिनकी स्थिति बहुत खराब है. अब यूपी का पर्यटन विभाग इन मंदिरों को दुरुस्त करने पर काम करेगा. वीडियो देखें