Kanpur Video: कानपुर में मेयर प्रमिला पांडेय ने मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. रविवार को मेयर ने बेकनगंज क्षेत्र में कई मंदिरों का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए. स्थानीय लोगों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा. नगर निगम के सर्वे के मुताबिक, 125 से अधिक मंदिर कब्जे और अतिक्रमण के कारण बंद पड़े हैं. मेयर ने साफ कहा कि धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह अभियान कानपुर के सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा, ताकि मंदिरों को उनके असली स्वरूप में बहाल किया जा सके. नगर निगम की यह पहल शहरवासियों में चर्चा का विषय बनी हुई है.