Amethi Video: अमेठी में कर्ज न चुका पाने पर एक किसान के साथ बैंक और पुलिस ने बर्बरता दिखाई. किसान और एक बुजुर्ग को घर के सामने पीटते हुए बेइज्जत किया गया और फिर घसीटकर ले जाया गया. घटना में बताया गया है कि बैंक अधिकारी तहसील कर्मियों और पुलिस को साथ लेकर किसान के घर पहुंचे. किसान के लोन न चुका पाने पर उसे डंडों से पीटकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. बुजुर्ग किसान को मारते-पीटते हुए घसीटा गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.