Maharajganj Video: महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे के मेन तिराहे पर तेज रफ्तार बोलेरो ने दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में 25 वर्षीय मंजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक चंद्रभान गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में हादसे का मंजर साफ दिख रहा है. मंजेश और चंद्रभान हैदराबाद से कमाकर घर लौट रहे थे और निचलौल तिराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया. बोलेरो आगे जाकर टकरा गई. मंजेश विशुनपुरा गांव का निवासी था, जबकि चंद्रभान नेपाल का रहने वाला है. इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.