MATHURA/KANHAIYA LAL SHARMA: मथुरा में दबंग ने मामूली कहासुनी में घर के बाहर सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की. इस घटना में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दबंग की इस जानलेवा हरकत का वीडियो भी सामने आया है. घटना कोतवाली वृंदावन अंतर्गत मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र की है. पीड़ित के पुत्र की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.