Aligarh Video: अलीगढ़ के सराय मियां इलाके में गंदगी के ढेर के बीच एक पुराना मंदिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह मंदिर 1978-90 के दंगों के दौरान इलाके में हुए पलायन के बाद छिपा रह गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दंगों के बाद यहां रहने वाले परिवारों ने इलाका छोड़ दिया था. संभल और मेरठ के बाद अब अलीगढ़ में इस तरह के पुराने धार्मिक स्थल मिलने का यह तीसरा मामला है. मंदिर के अवशेषों के मिलने से लोग अतीत की घटनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं. प्रशासन ने मंदिर के आसपास की सफाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है.